/newsnation/media/media_files/2026/01/25/t20-world-cup-2026-2026-01-25-11-18-03.jpg)
T20 World Cup 2026 Photograph: (Source : X/Cricket Scotland)
T20 World Cup 2026: आईसीसी ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया है. बोर्ड ने ऐलान कर दिया है कि बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड मेगा इवेंट में खेलेगा. इस ऐलान के बाद अब कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अब ग्रुप में क्या बदलाव हुए हैं और स्कॉटलैंड अपने मैच कब और किन टीमों के खिलाफ खेलने वाला है.
ग्रुप में हुआ बदलाव
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड के जुड़ने से दूसरी टीमों पर कोई असर नहीं पड़ा है. ग्रुप-सी में पहले बांग्लादेश की टीम थी और अब उनकी जगह स्कॉटलैंड जुड़ गई है. स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली की टीमें भी शामिल हैं. ग्रुप-ए- भारत, पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स, नामिबिया. ग्रुप-बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान. ग्रुप-सी- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नेपाल, इटली. ग्रुप-डी- न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई.
A look at the groups for the upcoming Men's #T20WorldCup that commences on February 7 👀
— ICC (@ICC) January 25, 2026
More 📲 https://t.co/IojRKHMmt3pic.twitter.com/fU42FYrdKy
ऐसा होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड का शेड्यूल
The updated fixtures list for the Men’s #T20WorldCup 2026 📋
— ICC (@ICC) January 24, 2026
More details ➡️ https://t.co/M61nOzx2fFpic.twitter.com/deynITDuV3
स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज - 7 फरवरी (दोपहर 3 बजे)
स्कॉटलैंड बनाम इटली - 9 फरवरी (सुबह 11 बजे)
स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड - 14 फरवरी (दोपहर 3 बजे)
स्कॉटलैंड बनाम नेपाल - 17 फरवरी (शाम 7 बजे)
स्कॉटलैंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ने खुशी की जाहिर
Always ready 👊#FollowScotlandpic.twitter.com/bsFDOSAGVb
— Cricket Scotland (@CricketScotland) January 24, 2026
आईसीसी ने कंफर्म किया है कि बांग्लादेश के कॉम्पिटिशन से हटने के बाद स्कॉटलैंड ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह लेगा. टूर्नामेंट के लिए टीम चुनने की डिटेल्स आने वाले दिनों में शेयर की जाएगी. क्रिकेट स्कॉटलैंड की चीफ एग्जीक्यूटिव ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा कि, 'आज सुबह मुझे आईसीसी से लेटर मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम पुरुष T20 वर्ल्ड कप में खेलेगी और हमने एक्सेप्ट कर लिया है. हम यह इनवाइट देने के लिए आईसीसी के थैंकफुल हैं. यह स्कॉटलैंड के प्लेयर्स के लिए लाखों सपोर्टर्स के सामने ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करने का एक रोमांचक मौका है. हम यह भी मानते हैं कि यह मौका चैलेंजिंग और यूनिक हालात से मिला है.'
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के भारत में T20 World Cup 2026 नहीं खेलने के फैसले पर दिग्गज ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us