बांग्लादेश के भारत में T20 World Cup 2026 नहीं खेलने के फैसले पर दिग्गज ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की टीम अपने अड़ियल रवैए और बेतुके फैसलों के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है. अब उसकी जगह पर स्कॉटलैंड खेलने वाली है.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की टीम अपने अड़ियल रवैए और बेतुके फैसलों के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है. अब उसकी जगह पर स्कॉटलैंड खेलने वाली है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Bangladesh

Bangladesh Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि उनकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है. बांग्लादेश और आईसीसी के बीच काफी लंबे समय तक विवाद चला, जिसके बाद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने आने के लिए मना करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद अब आईसीसी ने 24 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश के बाहर होने और स्कॉटलैंड के टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के फैसले का ऐलान कर दिया.

Advertisment

पूर्व दिग्गज ने दिया बांग्लादेश पर बड़ा बयान

इस सब के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के इस फैसले को गलत बताया है और कहा है कि, पॉलिटिक्स को खेल से दूर रखने की कोशिश की जाती है, लेकिन यह हमेशा कामयाब नहीं होता है.

जोंटी रोड्स ने कहा कि, 'मेरा मतलब है, आप हमेशा सोचते हैं, चलो पॉलिटिक्स को खेल से दूर रखते हैं. लेकिन दुख की बात है कि आप पॉलिटिक्स को खेल से अलग नहीं कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अब 20 टीमें हैं. मुझे लगता है कि आईसीसी जो कर रहा है वह शानदार है, 20 टीमों का टूर्नामेंट होस्ट करना बड़ी बात है'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं साल के पांच महीने भारत में रहता हूं, इसलिए मैं अपने घर में वर्ल्ड कप होने का इंतजार कर रहा हूं. कौन जीतेगा, कौन सेमी-फाइनल में पहुंचेगा, इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. T20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी 10 मिनट में मैच बदल सकता है'.

स्कॉटलैंड कब खेलेगा अपना पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को उसी ग्रुप में रखा जाएगा, जिसमें बांग्लादेश था. अब स्कॉटलैंड अपना पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2026  में 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें :T20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की एंट्री, बांग्लादेश हुआ बाहर

Bangladesh Jonty Rhodes T20 world Cup 2026
Advertisment