T20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की एंट्री, बांग्लादेश हुआ बाहर

Scotland Cricket Team: आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया है. अब बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Scotland Cricket Team: आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया है. अब बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bangladesh Cricket Team

Bangladesh Cricket Team Photograph: (ANI)

Scotland Cricket Team: बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया है. बांग्लादेश की जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया है. यानी अब स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी. स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को उसी ग्रुप में रखा जाएगा, जिसमें बांग्लादेश था. अब टी20 वर्ल्ड कप में 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की भिड़ंत होगी. 

Advertisment

ICC ने सुनाया अपना आखिरी फैसला

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बांग्लादेश को काफी नुकसान होने वाला है. ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत में खेलें, नहीं तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा. आईसीसी ने साफ कह दिया था इसके अलावा बांग्लादेश के पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन BCB अपने जिद्द पर अड़ा रहा और अब आईसीसी ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. 

T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में नहीं होगा कोई बदलाव

ICC ने अब साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी. बांंग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में थी. अब स्कॉटलैंड को इसी ग्रुप में रखा जाएगा. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ इतना ही बदलाव होगा कि बांग्लादेश के जो शेड्यूल थे, उसी पर स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी.

बांग्लादेश के ग्रुप में खेलेगी स्कॉटलैंड की टीम

इस तरह स्कॉटलैंड को अपने ग्रुप लीग में 4 मैच खेलने हैं.  स्कॉटलैंड अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद दूसरे मैच में 9 फरवरी को स्कॉटलैंड की भिड़ंत इटली से होगी. फिर 14 फरवरी को स्कॉटलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा. जबकि स्कॉटलैंड  अपना आखिरी लीग मैच 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगा. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा को पीछे छोड़ क्या नंबर-1 बन पाएंगे सूर्यकुमार यादव? अभी इतने रन हैं दूर

scotland cricket team T20 world Cup 2026
Advertisment