logo-image

Yuzvendra Chahal : 'आपकी वजह से मैं कम्प्लीट...' एनिवर्सरी पर चहल ने धनश्री के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

Yuzvendra Chahal : 'आपकी वजह से मैं कम्प्लीट...' एनिवर्सरी पर चहल ने धनश्री के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

Updated on: 22 Dec 2023, 04:35 PM

नई दिल्ली:

Yuzvendra Chahal Anniversy Post : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वैसे भी युजवेंद्र और धनश्री की जोड़ी को फैंस काफी लाइक करते हैं, खासकर इन दोनों की रील्स तो आते ही वायरल हो जाती हैं. आइए आपको बताते हैं चहल के इस पोस्ट में क्या-क्या लिखा है...

Yuzvendra Chahal ने शेयर किया पोस्ट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

भारतीय स्टार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इसमें चहल ने धनश्री के साथ कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए खास कैप्शन देते हउए लिखा- ''डीयर वाइफी, हमारी पहली मुलाकात से लेकर आज तक इस सफर का इस हर पल मेरे दिल के बहुत ही करीब रहा है. लोग कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं और मुझे यकीन है कि जिसने भी हम दोनों की स्क्रिप्ट लिखी है वह मेरी साइड है. आपकी वजह से मैं एक बेहतर इंसान बना हूं और आपकी वजह से ही मैं कंम्प्लीट हुआ हूं.''

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं IPL 2008 में कितने में बिके थे धोनी, विराट और रोहित? रकम जान चौक जाएंगे आप...

कोरोना काल में की थी शादी

भारतीय स्टार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कोरोना काल के बीच अचानक सगाई करके अपने फैंस को चौका दिया था. उन्होंने सगाई सादगी से की थी, मगर शादी 22 दिसंबर 2020 को पूरी धूमधाम से की थी. सभी प्रोग्राम में ये कपल काफी खूबसूरत लग रहा था, जिसकी फोटोज-वीडियो को खूब पसंद किया गया था. बताते चलें, युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27.13 के औसत से 121 विकेट निकाले हैं. वहीं, 80 वनडे मैचों में 25.09 के औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं. मगर, वह पिछले कुछ वक्त से भारत की कोर टीम का हिस्सा नहीं रह गए हैं, जिसके चलते उन्हें भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : किस टीम ने किस प्लेयर को कितने में खरीदा? यहां देखिए सभी 10 टीमों की शॉपिंग लिस्ट