IPL 2024 Auction ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को रिकॉर्डतोड़ ऑक्शन हुआ, जहां इस नीलामी में मिचेल स्टार्क ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और वह 24.75 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आज फ्रेंचाइजियां इतनी बड़ी रकम करने में हिचकिचाती नहीं हैं. मगर, यदि आईपीएल 2008 की बात करें, तो टीमों की पर्स वैल्यू ही 20 करोड़ था, तो जरा सोचिए तब बिकने वाले खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते होंगे? आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2008 में फ्रेंचाइजियों ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को कितने-कितने रुपये में खरीदा था. यकीन मानिए आंकड़े सुनकर आपको लगेगा बस इतना ही... लेकिन, याद रखिए तब टीमों के पास पूरी टीम तैयार करने के लिए कुल 20 करोड़ रुपये ही होते थे...
महेंद्र सिंह धोनी
2007 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताकर ऑक्शन में उतरने वाले महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. CSK ने पहले सीजन में दिग्गज को खरीदने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आज ये रकम भले ही कम लग रही हो, मगर सोचिए टोटल पर्स वैल्यू 20 करोड़ थी, फिर भी चेन्नई ने अपने कप्तान को खरीदने के लिए 6 करोड़ तक खर्च किए. माही फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे उतरे और CSK को सबसे सफल आईपीएल टीम बनाया. मगर, अब माही को चेन्नई सुपर किंग्स सालाना 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है.
विराट कोहली
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसके लिए हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को खरीदा था. मगर, आपको ये जानकर अचरज होगा, मगर तब फ्रेंचाइजी ने विराट को खरीदने के लिए कुल 12 लाख रुपये की ही बोली लगाई थी. वहीं, आज RCB विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में देती है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताई हैं. मगर, हिटमैन ने 2011 में मुंबई में एंट्री की थी. उन्होंने आईपीएल 2008 में अपना डेब्यू डेक्कन चार्जर्स के लिए किया था. फ्रेंचाइजी ने IPL 2008 के ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में रोहित को खरीदा था. अब रोहित को MI की तरफ से सालाना 15 करोड़ रुपये की सैलरी देती है.
ये भी पढे़ं : IPL 2024 Auction : किस टीम ने किस प्लेयर को कितने में खरीदा? यहां देखिए सभी 10 टीमों की शॉपिंग लिस्ट
Source : Sports Desk