Yuvraj Singh: विराट और रोहित के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह, बोले- 'मुझसे ज्यादा...'

Yuvraj Singh: भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा का सपोर्ट किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit-kohli rohit sharma test

Yuvraj Singh On Virat Kohli Rohit Sharma

Yuvraj Singh On Virat Kohli Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं आए. इसकी वजह से दोनों दिग्गजों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, इन सबके बीच युवराज सिंह रोहित और विराट के सपोर्ट में उतर आए हैं. उनका कहना है की ये उनकी फैमिली है और इन्हें प्रोटेक्ट करना उनकी जिम्मेदारी है.

Advertisment

Yuvraj Singh ने किया सपोर्ट

जहां एक ओर तमाम पूर्व क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन ना आने के चलते उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अब युवराज सिंह उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.

युवराज ने कहा, 'इन दिनों लोग विराट और रोहित शर्मा की खूब आलोचना कर रहे हैं. लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने इतिहास में क्या क्या अचीवमेंट हासिल की हैं. वो मौजूदा समय के 2 सबसे महान क्रिकेटर हैं. हारना खेल का हिस्सा है और उन्हें हमसे अधिक दुख हो रहा होगा. मुझे यकीन है कि टीम इंडिया जोरदार वापसी करेगी.'

मैं तो राय ही दे सकता हूं

Yuvraj Singh ने आलोचना करने वाले लोगों पर निशाना साधा और कहा की वाकई आलोचना करना काफी आसान काम होता है, लेकिन सपोर्ट करना मुश्किल होता है.

इस बारे में उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो मैं ऐसा नहीं कर सकता. मैं हमेशा क्रिकेट का स्टूडेंट बना रहा हूं. विराट , रोहित और गौतम गंभीर ने मुझसे अधिक क्रिकेट खेला है. मैं अपनी राय दे सकता हूं और मेरी राय यह है कि जब कोई प्लेयर अच्छा नहीं करता तो उसकी आलोचना करना बहुत आसान होता है लेकिन उन्हें सपोर्ट करना बहुत मुश्किल.'

विराट-रोहित के बल्ले से नहीं आए रन

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा. टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हार गई और विराट-रोहित का बल्ला भी शांत रहा. दोनों ही मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बड़े 2 बल्लेबाज हैं. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपने कद के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन नहीं कर सके. जहां, विराट ने 10 पारियों में 190 रन बनाए, वहीं रोहित तो 31 रन ही बना पाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी काफी निराश किया है. अब हर किसी को उनकी मजबूत वापसी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया अल्टीमेटम, बोले-हमें पता है कैसे हराना है...

युवराज सिंह cricket news in hindi sports news in hindi विराट कोहली Yuvraj Singh yuvraj singh news रोहित शर्मा
      
Advertisment