/newsnation/media/media_files/2025/12/28/year-ender-2025-most-centuries-in-international-cricket-in-this-year-2025-12-28-14-21-25.jpg)
Year Ender 2025 most centuries in international cricket in this year
Year Ender 2025: साल 2025 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस साल कई बल्लेबाजों ने शतकों की झड़ी लगाई. तो क्या आपको मालूम है कि साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक किन बल्लेबाजों ने लगाए हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं.
5- रचिन रवींद्र
इस लिस्ट में रचिन रवींद्र का नाम पांचवें नंबर पर आता है. रचिन ने साल 2025 में 32 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49.35 के औसत से 1382 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए और 6 अर्धशतक भी लगाए.
4- यशस्वी जायसवाल
भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2025 में 14 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसकी 23 पारियों में उन्होंने 41.63 के औसत से 916 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने भी लाथम की ही तरह 4 शतक लगाए हैं.
3- टॉम लाथम
साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर टॉम लाथम का नाम आता है. लाथम ने 19 मुकाबले खेले, जिसकी 22 पारियों में उन्होंने 39.60 के औसत से 792 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले.
2- शे होप
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शे होप का नाम है. होप ने 42 इंटरनेशनल मैच खेलसे हैं, जिसकी 50 पारियों में उन्होंने 40 के औसत से 1760 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले.
1- जो रूट और शुभमन गिल
साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जो रूट और शुभमन गिल के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज है. इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने 25 मुकाबले खेले, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 53.76 के औसत और 71.97 की स्ट्राइक रेट से 1613 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. वहीं, शुभमन गिल ने इस साल 35 मैचों में 49 के औसत से 1764 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने भी 7 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास है एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग-सहवाग को छोड़ देंगे पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us