IND vs ENG: इंग्लैंड को पता चल गई है यशस्वी जायसवाल की कमजोरी, 9 में से 7 बार ऐसे हुए हैं आउट

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
yashasvi jaiswal weakness

yashasvi jaiswal weakness Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में ओपनिंग करने आए भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर निराश किया और सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. असल में इंग्लिश टीम को यशस्वी की कमजोरी पता चल गई है और बार-बार इंग्लिश गेंदबाज उसी पर वार करके उन्हें जल्दी आउट कर रहे हैं.

Advertisment

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की थी, लेकिन फिर उनका फॉर्म खो गया और वह बार-बार सस्ते में आउट हो रहे हैं. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट में भी यशस्वी के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ सकी और वह पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर ही LBW आउट हो गए.

इसके बाद लगातार 8 पारियों में वो सिर्फ 2 अर्धशतक जमा सके, जबकि 4 बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए, जिसमें से 2 बार तो वो खाता भी नहीं खोल सके. इस सीरीज में कुल मिलाकर उनके स्कोर कुछ ऐसे रहे- 101, 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0, 2.

यशस्वी की कमजोरी हुई उजागर

इस बात में कोई शक नहीं है कि यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा किया था और फिर इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भी अच्छे ढ़ंग से की. लेकिन, अब उनकी एक कमजोरी सामने आ गई है, जिसका हर बार इंग्लैंड के गेंदबाज फायदा उठा रहे हैं.

दरअसल, इस सीरीज में यशस्वी 9 पारियों में जो आउट हुए, उसमें 7वीं बार उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अराउंड द विकेट यानि स्टंप्स के दाईं ओर से गेंदबाजी करते हुए अपना शिकार बनाया है. अब यशस्वी को अपनी इस कमी को दूर करना होगा, वरना विपक्षी टीम के गेंदबाज उन्हें आसानी से चलता कर देंगे.

ओवर द विकेट: 143 गेंदें | 97 रन | 1 बार आउट
अराउंड द विकेट: 252 गेंदें | 173 रन | 7 बार आउट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुई गड़बड़, हां-हां ना-ना करते-करते RUN-OUT हो गए शुभमन गिल, वीडियो वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england Yashasvi Jaiswal भारत-इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल
      
Advertisment