Yashasvi Jaiswal : क्रीज पर यशस्वी से क्या बात करते हैं विराट कोहली? खुद क्रिकेटर ने बताया...

Yashasvi Jaiswal : 22 साल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंदौर में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal( Photo Credit : Social Media)

Yashasvi Jaiswal : अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. जहां, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों ने भारत को एक कमाल की जीत दिलाई. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को ड्रॉप करके यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था और इस सलामी बल्लेबाज ने कप्तान के विश्वास को बनाए रखा और कमाल की मैच जिताऊ पारी खेली. 

Advertisment

विराट से क्रीज पर क्या होती है बातचीत

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार को कमाल की बल्लेबाजी की. वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए आए, मगर कप्तान रोहित पहले ही ओवर में डक पर आउट हो गए. मगर, वहां से यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 34 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. इस दौरान यशस्वी ने 5 चौके और 6 छक्के भी जड़े. मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी. 22 साल के यशस्वी जायसवाल से जब पूछा गया कि उन्होंने विराट कोहली के साथ क्रीज पर क्या बात की. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरे लिए सम्मान की बात होती है. उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई."

Rohit Sharma देते हैं पूरी आजादी

विराट कोहली के अलावा Yashasvi Jaiswal ने रोहित शर्मा के बारे में बारे में बात करते हुए कहा, "वो बोलते हैं तू जा और बिंदास अपना गेम खेल. वह हमेशा कहते हैं कि तू अपने शॉट्स खेल. वो हमेशा हमारे लिए अवेलेवल रहते हैं. अगर ऐसा सीनियर प्लेयर आपके पास होता है तो यह बहुत अच्छा होता है. अभी मुझे और मेहनत करनी है और इसीलिए मैं लगा हुआ हूं." 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले बढ़ी गुजरात टाइटंस की चिंता, सबसे अनुभवी खिलाड़ी हुआ चोटिल

ये भी पढ़ें : VIDEO : यशस्वी ने रन-आउट के लिए लगा दी रेस, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी हंसी...

Source : Sports Desk

latest cricket news ind vs afg India vs Afghanistan Cricket News Yashasvi Jaiswal News cricket news in hindi sports news in hindi Yashasvi Jaiswal on virat kohli Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Team India
      
Advertisment