Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द होने वाली है. टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. इस तारीख तक किसी भी सूरत में भारतीय टीम आएगी. चर्चा है कि यशस्वी जायसवाल को इस इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है.
डेढ़ साल बाद वनडे में मिल सकता है मौका
यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में टेस्ट और टी 20 में डेब्यू किया था. लेकिन अबतक उन्हें वनडे फॉर्मेट से बाहर रखा गया है. लेकिन टी 20, टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में उन्हें मौका दिए जाने की तैयारी चल रही है. चर्चा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें बैकअप ओपनर के रुप में टीम में जगह दी जा सकती है.
फैसला हो सकता है मास्टर स्ट्रोक
यशस्वी जायसवाल को बेशक बैकअप ओपनर के रुप में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शामिल किए जाने की चर्चा हो लेकिन अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वे कमाल कर सकते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए के उनके आंकड़े करते हैं. जायसवाल ने तूफानी पारियां खेल वनडे फॉर्मेट में भी अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया है. अगर आंकडों की बात करें लिस्ट ए के 32 मैचों में 53.96 की औसत से 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1511 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 203 रन है.
बन सकते हैं मेन ओपनर
यशस्वी जायसवाल को बेशक बैकअप ओपनर के रुप में टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका फॉर्म शुभमन गिल के मुकाबले शानदार रहा है. वे इस सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर थे और ट्रेविस हेड के बाद दूसरे टॉप स्कोरर (391 रन) हैं. ऐसे में उन्हें मेन ओपनर के रुप में भी मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: 5 बल्लेबाज जिन्होंने इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में 3 के पास IPL कांट्रैक्ट नहीं
ये भी पढ़ें- Dhanashree Verma Net Worth: धनश्री को नहीं चहल के पैसों की जरूरत, खुद की नेट वर्थ है इतनी ज्यादा
ये भी पढ़ें- PSL 2025: IPL में गए थे अनसोल्ड, PSL में चमक सकती है किस्मत, ड्राफ्ट में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी