/newsnation/media/media_files/2025/01/07/jsYmZ0fZT3wwU2JXbph8.png)
PSL 2025: IPL में गए थे अनसोल्ड, PSL में चमक सकती है किस्मत, ड्राफ्ट में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी Photograph: (Social Media)
PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए साल की शुरुआत बड़ी उम्मीदों के साथ की है. पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस बार दुनिया के कई नामी क्रिकेटरों ने ड्राफ्ट के लिए अपना नाम दिया है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, जहां वे अनसोल्ड रहे थे. अब देखना यह है कि क्या इन खिलाड़ियों को पीएसएल में कोई खरीदता है या नहीं. आइए जानते हैं उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस लीग में खेलने के लिए अपना नाम दिया है.
इन बड़े खिलाड़ियों ने PSL के ड्राफ्ट के लिए दिया नाम
इस बार PSL के ड्राफ्ट में डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, सीन एबॉट, रासी वेन डेन ड्यूसन, कॉलिन मुनरो, टिम साउदी, शाकिब अल हसन और जेम्स नीशम जैसे 20 बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से कई खिलाड़ी IPL में नहीं बिके थे, लेकिन अब उन्होंने PSL जैसी दूसरी लीग्स में खेलने का फैसला किया है.
डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. अगर उन्हें PSL की किसी टीम ने चुना, तो यह उनका पहला PSLलीग का सीजन होगा. वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने का ऐलान किया था.
ग्वादर में होगा PSL 2025 का सीजन
PSL 2025 का यह खास सीजन बलूचिस्तान के ग्वादर में आयोजित होगा. ग्वादर अपनी खूबसूरत लोकेशन और समुद्री किनारों के लिए जाना जाता है. लीग का ड्राफ्ट 11 जनवरी को होगा, जिसमें तय होगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनेंगे.
युवाओं के लिए शानदार मौका
इन इंटरनेशनल स्टार्स के PSL में खेलने से पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा. उन्हें इन दिग्गजों के साथ खेलने और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलेगा. इससे न सिर्फ उनके खेल सुधार आएगा, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित होगा ये खिलाड़ी, टेस्ट टीम में ले सकता है उनकी जगह!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us