Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-विराट के बाद ऐसा करने वाले बने 6वें भारतीय

Yashasvi Jaiswal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक लगाया. इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Yashasvi Jaiswal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक लगाया. इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया है. यशस्वी का वनडे में ये पहला शतक है. उन्होंने 111 गेदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. दरअसल जायसवाल अब तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठें भारतीय बन गए हैं.

Advertisment

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठें भारतीय बने यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में शतक लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यशस्वी जायसवाल अब तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के छठें खिलाड़ी बन गए हैं. जायसवाल इससे पहले टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट मैच में शतक लगा चुके थे. जायसवाल ने अपने चौथे वनडे मैच में ये कारनामा किया है. यशस्वी से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सुरैश रैना और शुभमन गिल ने ये कारनामा किया था. अब जायसवाल इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं. 

यशस्वी जायसवाल ने खेली 116 रनों की नाबाद पारी

भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई, फिर रोहित 73 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जायसवाल और विराट कोहली मैच जिताकर लौटे. यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विराट कोहली 45 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने SENA देश के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सचिन के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal
Advertisment