/newsnation/media/media_files/2025/12/06/yashasvi-jaiswal-2025-12-06-20-42-09.jpg)
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया है. यशस्वी का वनडे में ये पहला शतक है. उन्होंने 111 गेदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. दरअसल जायसवाल अब तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठें भारतीय बन गए हैं.
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठें भारतीय बने यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में शतक लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यशस्वी जायसवाल अब तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के छठें खिलाड़ी बन गए हैं. जायसवाल इससे पहले टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट मैच में शतक लगा चुके थे. जायसवाल ने अपने चौथे वनडे मैच में ये कारनामा किया है. यशस्वी से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सुरैश रैना और शुभमन गिल ने ये कारनामा किया था. अब जायसवाल इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
Maiden ODI HUNDRED for Yashasvi Jaiswal! 💯
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
He becomes the 6⃣th #TeamIndia batter in men's cricket to score centuries in all three formats 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/dBzWmU6Eqh
यशस्वी जायसवाल ने खेली 116 रनों की नाबाद पारी
भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई, फिर रोहित 73 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जायसवाल और विराट कोहली मैच जिताकर लौटे. यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विराट कोहली 45 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे.
Look at what it means to him! 🥳
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
What a special knock this has been from Yashasvi Jaiswal 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/BHyNjwOGWY
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने SENA देश के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सचिन के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us