/newsnation/media/media_files/2025/06/08/Uzkd4ovw2u9SAWX0A0rA.jpg)
Yashasvi Jaiswal KL Rahul (Image Source- Social Media )
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इससे पहले इस वक्त इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनाधिकारिक मुकाबला खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत ने 348 रन बनाया है. जबकि इंग्लैंड ने 327 रन ही बना सकी है. भारत के लिए केएल राहुल ने शतक लगाया. जबकि इंग्लैंड की तरह से एक भी शतक नहीं आया. वहीं यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी फ्लॉप नजर आएं.
इंग्लैंड में दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए यशस्वी जायसवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. वो IPL 2025 खेलने के बाद जल्दी इंग्लैंड चले गए थे. ऐसे में वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. इस मैच की दोनों पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे.
यशस्वी जायसवाल पहली पारी में 26 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में 12 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. यशस्वी जायसवाल का ये फॉर्म टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद यशस्वी जायसवाल पर ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी होगी, लेकिन उनका बल्ला इस सीरीज में नहीं चला तो टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ सकती है.
Yashasvi Jaiswal dismissed for 5 in 2nd innings vs England Lions.
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) June 8, 2025
He was 1st innings score only 17. pic.twitter.com/L5Ak6tURvB
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित-विराट का नहीं खेलना शर्म की बात', भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में 4 विकेट लेकर CSK के गेंदबाज ने मचाया धमाल, टीम इंडिया में हो सकती है वापसी