logo-image

WTC Final : साउथम्पटन से आई अच्छी खबर, जानिए कब शुरू होगा मैच 

WTC Final 2021 IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जा रहा डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच चौथे दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. साउथम्पटन में लगातार बारिश हो रही थी. इसलिए तीन बजे शुरू होने वाला मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

Updated on: 21 Jun 2021, 05:26 PM

नई दिल्ली :

WTC Final 2021 IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जा रहा डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच चौथे दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. साउथम्पटन में लगातार बारिश हो रही थी. इसलिए तीन बजे शुरू होने वाला मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है. हालांकि इस बीच अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उसमें कहा गया है कि अब बारिश रुक गई है और रोशनी भी आ गई है. बताया जाता है कि अब से कुछ देर बाद अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद मैच खेल शुरू होने को लेकर फैसला लिया जाएगा. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अब बारिश न हो. 

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत में होने की संभावना, BCCI करेगा मेजबानी का दावा 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के 54 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है. भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई. न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है. भारत को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और कॉनवे तथा टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. अश्विन ने लाथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई जिन्होंने 104 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 30 रन बनाए. इसके बाद इशांत ने कॉनवे को आउट किया. कॉनवे ने 153 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाए. कॉनवे का विकेट लेने के साथ ही इशांत ने विदेशी जमीन पर अपना 200वां विकेट लिया. इससे पहले, बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ. तीसरे दिन भारत ने तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 29 रन से पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, कोहली ज्यादा देर नहीं टिक सके और काइल जैमिसन ने पगबाधा कर उन्हें आउट किया. कोहली जिन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे किए हैं वह 132 गेंदों पर एक चौके के सहारे 44 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में बदल सकती हैं सभी टीमों की Playing XI, जानिए क्यों और कैसे

नए बल्लेबाज के रूप में उतरे ऋषभ पंत को भी जैमिसन ने अपना शिकार बनाया. पंत ने 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाए. रहाणे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे, लेकिन नील वेगनर ने पचासा जड़ने से पहले ही रहाणे को आउट कर भारतीय पारी लड़खड़ा दी. रहाणे ने 117 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 49 रन बनाए. इसके बाद टिम साउदी ने अश्विन को आउट किया जिन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए. भारत ने लंच तक सात विकेट पर 211 रन बनाए थे और लंच के बाद भारत ने मात्र छह रन के अंतराल पर इशांत (4), जसप्रीत बुमराह (0) और रवींद्र जडेजा (53 गेंदों पर दो चौके की मदद से 15 रन) के विकेट गंवाए. न्यूजीलैंड की ओर से जैमिसन ने पांच विकेट लिए तथा वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि साउदी को एक विकेट मिला.