चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत में होने की संभावना, BCCI करेगा मेजबानी का दावा 

आईसीसी ने हाल ही में ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक बार फिर किया जाएगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये चैंपियंस ट्रॉफी होगी कहां पर. बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए दावा पेश करेगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
BCCI

BCCI ( Photo Credit : File)

आईसीसी ने हाल ही में ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक बार फिर किया जाएगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये चैंपियंस ट्रॉफी होगी कहां पर, लेकिन इस बीच खबर ये है कि बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए दावा पेश करेगी. ऐसे में हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होती हुई नजर आए. चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 में होनी है. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने साल 2031 में होने वाले टी20 विश्व कप और वन डे विश्व कप भी भारत में कराने के लिए दावा पेश करने का फैसला किया है. बताया जाता है कि बीसीसीआई की टॉप काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया. ये आपात बैठक बुलाई गई थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में बदल सकती हैं सभी टीमों की Playing XI, जानिए क्यों और कैसे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी20 विश्व कप 2028 और वन डे विश्व कप 2031 की मेजबानी के लिए दावा पेश किया जाएगा. अधिकारी ने ये भी बताया कि बीसीसीआई के सभी अधिकारी इस बात पर सहमत हैं. अभी वैसे भी साल 2021 का टी20 विश्व कप भारत में होना है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण हो सकता है कि इसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. इस पर इस महीने के आखिर तक फैसला होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के लिए फिर खास रहा 20 जून की तारीख, जानिए क्यों 

बता दें कि आईसीसी ने पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था. आईसीसी ने अपनी बोर्ड बैठक के बाद घोषणा की थी. साथ ही साथ 2024-2031 के आयोजनों के चक्र में पुरुषों के 50 ओवर के विश्व कप और टी20 विश्व कप दोनों में प्रतिस्पर्धी टीमों की संख्या में विस्तार किया था. 50 ओवर का विश्व कप 2027 और 2031 में 14-टीम, 54-मैचों का हो जाएगा जबकि पुरुषों के टी20 विश्व कप को 20-टीम, 2024, 2026, 2028 और 2030, में 55 मैचों के आयोजन के रूप में विस्तारित किया जाएगा. 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी 2025, 2027, 2029 और 2031 में की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज चुना गया

साल 2024 से लेकर 2031 तक का पूरा एफटीपी यहां देखिए 
2024: टी20 विश्व कप
2025: चैंपियंस ट्रॉफी
2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2026: टी20 विश्व कप
2027: वनडे विश्व कप 
2027: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2028: टी20 विश्व कप
2029: चैंपियंस ट्रॉफी 
2029: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2030: टी20 विश्व कप
2031: वनडे विश्व कप 
2031: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

Source : Sports Desk

ICC champions trophy bcci
      
Advertisment