ZIM vs RSA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी. इसके बाद अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर आई है, जहां पहले ही टेस्ट में टीम की हालत खराब है. एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं और टीम ने मामूली स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए हैं.
55 रन पर गिरे भारत के 4 विकेट
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जिसमें मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहला विकेट सिर्फ 3 रन के स्कोर पर गिरा, जब सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
जोर्जी ने पूरी कोशिश की और 16 गेंदें खेलीं, लेकिन वह शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे. फिर मैथ्यू ब्रीट्जे 13(45) रन पर पवेलियन लौट गए. वियान 17(47) रन पर रन आउट हो गए और डेविड बेडिंघम भी जीरो पर आउट हो गए. इस तरह अफ्रीकी टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 55 रन पर ही गंवा दिए.
प्रिटोरियस और ब्रेविस ने संभाली पारी
शुरुआती झटकों के बाद साउथ अफ्रीकी टीम वापसी कर रही है. एक छोर से लुहान प्रिटोरियस 44(48) रन पर नाबाद हैं, तो दूसरे छोर पर डेवाल्ड ब्रेविस 10(12) रन पर नाबाद हैं. इस तरह 5वें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि यह जोड़ी इसी तरह रन बनाती है, तो टीम वापसी कर सकती है. जिम्बाब्वे की ओर से तवांका छिवांगा ने सभी 3 विकेट झटके हैं.
टेम्बा बावुमा क्यों नहीं खेल रहे पहला टेस्ट?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहले दौरे पर है. मगर, टेम्बा बावुमा हेमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह केशव महाराज अफ्रीकी टीम कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है एजबेस्टन की पिच? जहां, खेला जाएगा IND vs ENG के बीच दूसरा टेस्ट
ये भी पढ़ें: SL vs BAN: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टेबल टॉपर बनी श्रीलंका, जानें कौन से नंबर पर है भारत