/newsnation/media/media_files/2025/06/28/sl-vs-ban-sri-lanka-on-top-of-the-world-test-championship-updated-points-table-2025-06-28-12-37-18.jpg)
SL vs BAN sri lanka on top of the world test championship updated points table Photograph: (Social media)
SL vs BAN: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हुआ था, लेकिन दूसरे मैच में मेजबानों ने अहम जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही लंकाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि फिलहाल अंक तालिका का हाल क्या है...
श्रीलंका बनी टेबल टॉपर
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हुआ था. मगर, दूसरे मुकाबले में मेजबानों ने वापसी की और पारी और 78 रनों से मुकाबले को जीतकर अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा हुआ और वह 66.67 PCT के साथ टॉप पर पहुंच गई. जबकि, इस जीत से पहले श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में बांग्लादेश के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर थी. वहीं, हारने वाली बांग्लादेश की टीम 16.67 PCT के साथ चौथे नंबर पर है.
Prabath Jayasuriya weaves his magic as Sri Lanka crush Bangladesh by an innings for their first win in #WTC27 👏
— ICC (@ICC) June 28, 2025
📝 #SLvBAN: https://t.co/FHsRZhIYpqpic.twitter.com/H4Frhw1PQS
कौन से नंबर पर है भारत?
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत को 5 विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में जीत का खाता खोलने में सफल नहीं हुई है. ऐसे में वह 5वें नंबर पर है. जबकि भारत को हराने वाली इंग्लिश टीम 100 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है.
दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने शानदार जीत दर्ज की और वह भी 100 PCT के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. जबकि हारने वाली कैरेबियाई टीम 6वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल के पास है इतिहास रचने का मौका, मगर उसके लिए करना होगा ये मुश्किल काम