WTC 2023 FINAL : 7 जून से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच WTC 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं, जो इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. मगर, इस मैच में बारिश की संभावना बनती दिख रही है. वैसे तो, ICC ने 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है. लेकिन अगर मैच इन 6 दिनों में भी पूरा नहीं हुआ या ड्रॉ पर खत्म होता है, तो कौन सी टीम ICC ट्रॉफी उठाएगी? ये सवाल हर किसी के जहन में आ रहा है, क्योंकि इंग्लैंड के समर्स में बारिश कभी भी हो जाती है...
बारिश होने पर कौन बनेगा चैंपियन?
ICC Test Championship 2023 का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड के मौसम के बारे में तो सभी जानते हैं की वहां बारिश कभी भी हो सकती है. ऐसे में 7 जून से खेला जाने वाला फाइनल मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है. हालांकि, ICC ने महामुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. मगर, फिर भी यदि मैच बारिश में धुलता है या ड्रॉ होता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी?
ICC नियमों के अनुसार, WTC FINAL फाइनल ड्रॉ होता है या बारिश के चलते कैंसिल होता है तो इस कंडीशन में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. यहां अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता नहीं माना जाएगा. साथ ही टाई होने की स्थिति में भी संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. बताते चलें, पिछली बार भी बारिश के चलते IND vs NZ के बीच खेला गया WTC FINAL मैच प्रभावित हुआ था. मगर रिजर्व डे के दिन न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की नई जर्सी का है कश्मीर से स्पेशल कनेक्शन, जानकर होगी खुशी
अंक तालिका में टॉप पर रही है ऑस्ट्रेलिया
WTC FINAL 2021-2023 सीजन में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. कंगारु टीम ने 19 मैच खेले, जिसमें 11 जीते, 3 हारे और 5 मैच ड्रॉ रहे. इस तरह टीम के पास 152 प्वॉइंट्स हैं. वहीं टीम इंडिया ने 18 मैच खेले, जिसमें 10 जीते, 5 हारे और 3 ड्रॉ रहे. भारत के पास 127 प्वॉइंट्स रहे.
Source : Sports Desk