/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/02/virat-joursey-2-75.jpg)
team india new jersey has special connection to kashmir( Photo Credit : Social Media)
WTC 2023 FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. भारत के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने गुरुवार को टेस्ट, वनडे और T20I फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. इसके लुक की काफी तारीफ हो रही है. मगर क्या आप जानते हैं कि भारत की इस नई जर्सी का कश्मीर से एक स्पेशल कनेक्शन है. आइए आपको बताते हैं वो कनेक्शन क्या है...
कश्मीर के डिजाइनर ने की है डिजाइन
गुरुवार को जैसे ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की जर्सी का लुक सामने आया. इसके बाद से ही डिजाइन काफी सराहना हो रही है. जानकारी के लिए बता दें, इस जर्सी को कश्मीरी डिजाइनर ने डिजाइन किया है. जी हां, कश्मीर के रहने वाले आकिब वानी ने भारतीय टीम की इस नई जर्सी को डिजाइन किया.
बताते चलें, मई के आखिर में बीसीसीआई ने एडिडास के साथ साल 2028 तक किट स्पॉन्सर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट किया. एडिडास भारत की मेन्स टीम के अलावा वुमेन्स और अंडर-19 वुमेन्स और मेंस दोनों टीमों की जर्सी भी उन्हें दी देनी होगी.
ये भी पढ़ें : 3 कारण हैं गवाह, Ishan Kishan ही होंगे WTC Final में भारत के विकेटकीपर
WTC FINAL में नई जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया
Energy levels high 💪🏻
— BCCI (@BCCI) June 2, 2023
Upping the intensity with each session ahead of #WTC23 🙌#TeamIndiapic.twitter.com/q6IAORAkIz
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से WTC FINAL खेलना है. इस महामुकाबले में टीम इंडिया नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. फिलहाल, सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो और फोटोज सामने आई हैं, उसमें भी खिलाड़ियों के किट पर एडिडास का लोगो दिख रहा है. बताते चलें, 2020 में MPL ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सर के तौर पर BCCI से कॉन्ट्रैक्ट किया था, जो साल 2023 के अंत तक रहने वाला था. लेकिन MPL ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बीच में ही खत्म करने का फैसला किया. तब 3 महीने के लिए BCCI ने किलर के साथ 3 महीने का किट स्पॉन्सर कॉन्ट्रैक्ट किया था. यह कॉन्ट्रैक्ट मार्च में ही खत्म हो गया था. अब एडिडास के साथ BCCI ने साल 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है.