/newsnation/media/media_files/2026/01/31/wpl-playoff-are-different-to-ipl-playoffs-2026-01-31-09-27-56.jpg)
wpl playoff are different to ipl playoffs
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में प्लेऑफ की शुरुआत होने वाली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और गुजरात जायंट्स की टीम ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि तीसरी टीम के लिए स्पॉट खाली है, जो शनिवार को खेले जाने वाले आखिरी लीग मैच के साथ ही भर जाएगा. WPL को इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की तर्ज पर ही शुरू किया गया था, लेकिन इसके प्लेऑफ में और आईपीएल के प्लेऑफ में काफी अंतर है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको IPL VS WPL के प्लेऑफ सिनेरियो के बारे में विस्तार से बताते हैं.
3 टीमें करती हैं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
वुमेन्स प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा लेती हैं, जबकि आईपीएल में 10 टीम होती हैं. ऐसे में WPL में 4 नहीं बल्कि सिर्फ 3 ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं. इस सीजन अब तक खेले गए 19 लीग मैच खेले जा चुके हैं और 2 टीमें दूसरे राउंड तक पहुंच चुकी हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स की टीमें शामिल हैं.
What an occasion for #GG to end the streak against #MI ✅
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
A 1⃣st win in 9⃣ contests for @Giant_Cricket and it takes them into the playoffs 👏
Highlights ▶️ https://t.co/dvU2dQJBJk#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMIpic.twitter.com/TXFoaWEcos
एक टीम सीधे फाइनल में बना लेती है जगह
WPL में वैसे तो 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. मगर, खास बात ये है कि लीग स्टेज में अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम न केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है. बल्कि वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है. ऐसे में नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है. आपको बता दें, WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सीधे फाइनल में पहुंच चुकी है.
2 नॉकआउट मैचों से हो जाता है चैंपियन का फैसला
WPL में लीग स्टेज पर टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है. वहीं, एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच जाती है. फिर फाइनल मैच होता है, जिसे जीतने वाली टीम चैंपियन बनती है. ऐसे में महज 2 नॉकआउट मैचों में ही चैंपियन टीम का फैसला हो जाता है. जबकि आईपीएल में प्लेऑफ और फाइनल को मिलाकर कुल 4 मैच खेले जाते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us