IND VS PAK: इस रविवार पाकिस्तान से हारे या जीते भारत, हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है आयुष म्हात्रे की टीम, जानिए कैसे

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 1 फरवरी को एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे के साथ ही तय होगा कि दोनों में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 1 फरवरी को एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे के साथ ही तय होगा कि दोनों में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs pak match play on 1st february team india qualify in semi final scenario if lost match against pakistan

ind vs pak match play on 1st february team india qualify in semi final scenario if lost match against pakistan

IND VS PAK: अंडर-19 विश्व कप 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में 3 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और चौथे स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जारी है. 1 फरवरी, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा, जिसके नतीजे के साथ ही डिसाइड होगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी. 

Advertisment

1 फरवरी को होगा महामुकाबला

अंडर-19 विश्व कप 2026 में 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. ये मैच वैसे तो सुपर-6 का है, लेकिन मौजूदा समीकरण को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच नॉकआउट से कम नहीं है. चूंकि, इस मैच के नतीजे के साथ ही टूर्नामेंट की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा.

विजयरथ पर सवार है टीम इंडिया

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है और अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. सुपर-6 में भी भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की और +3.337 नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम है, जिसने अब तक 3 मैच खेले हैं, 2 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. इस तरह पाक +1.484 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

भारत ने सुपर-6 के 3 मैच खेले, जिसमें तीनों में ही जीत दर्ज की. इस तरह टीम इंडिया 6 अंक और +3.337 कमाल के नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में है. जबकि गौर करें, तो पाकिस्तान के पास अंक 4 हैं और नेट रन रेट भी भारत से काफी खराब है.

ऐसे में यदि रविवार को पाकिस्तान की टीम भारत को हरा भी देती है, तो भी भारत बेहतर रन रेट के साथ टॉप-4 में पहुंच सकता है. बस टीम इंडिया को ये सुनिश्चित करना होगा की वह पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीतने से रोके. इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि आखिरी लीग मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा 5वां T20I मैच? जानिए कहां FREE में लाइव देख सकेंगे मुकाबला

IND vs PAK
Advertisment