/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/13/smriti-mandhana-and-virat-kohli-92.jpg)
Smriti Mandhana and Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए मुंबई में ऑक्शन हो रहा है. फ्रेंचाइजियां ऑक्शन में महिला खिलाड़ियों पर खूब पैसा लुटा रही हैं. ऑक्शन में खिलाड़ी मालामाल हो रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. मंधाना को इतना रुपया मिलने की उम्मीद भी नहीं थी. शायद यही वजह है कि वह खुशी से झूम उठीं. आरसीबी ने स्मृति मंधाना और विराट कोहली की तस्वीर शेयर की है.
आरसीबी (RCB) ने मुंबई से कड़े टक्कर के बाद मंधाना को बड़ी रकम में खरीदा. जिसके बाद आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में कोहली और मंधाना एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. आरसीबी ने इस तस्वीर पर #18 🤝 #18 कैप्शन दिया है. आपको बता दें कि विराट कोहली के जर्सी का नंबर 18 है और स्मृति मंधाना की जर्सी का भी नंबर 18 ही है. शायद आरसीबी के इस ट्वीट का मतलब है कि 18 नंबर वाले दोनों खिलाड़ी एक ही टीम से खेलेंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया का रन मशीन कहा जाता है तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं. जब भी मंधाना के बल्ले से बड़ी पारी निकलती है भारतीय महिला टीम (Indian women's team) की जीत पक्की हो जाती है. अब दोनों खिलाड़ी एक ही फ्रेंचाइजी आरसीबी (RCB) से खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली काफी लंबे वक्त तक आरसीबी की कप्तानी भी किए हैं. उम्मीद है कि विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मंधाना आरसीबी की कमान भी संभालती दिखें.
#18 🤝 #18#PlayBold#WeAreChallengers#WPL2023#WPLAuctionpic.twitter.com/yPgaCXazxx
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 13, 2023
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: पैसों की बारिश होते ही खुशी से झूम उठीं स्मृति मंधाना, देखें वीडियो
विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन आईपीएल (IPL) में वह सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बात करें तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करती हैं और उम्मीद है कि विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) में वह आरसीबी के लिए सलामी बैटिंग ही करती नज़र आएंगी ऐसे में विराट कोहली और मंधाना में काफी समानता है. अब देखना है कि मंधाना डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में कैसी बल्लेबाजी करती हुए दिखेंगी.