WPL Auction 2023: पैसों की बारिश होते ही खुशी से झूम उठीं स्मृति मंधाना, देखें वीडियो

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए मुंबई में ऑक्शन जारी है. महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां जमकर पैसों की बारिश कर रही हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Smriti Mandhana Happy

Smriti Mandhana Happy ( Photo Credit : Social Media)

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए मुंबई में ऑक्शन जारी है. महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां जमकर पैसों की बारिश कर रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बड़ी रकम में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया. उनको खरीदने के लिए मुंबई और बैंगलोर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. आरसीबी घर से ही सोच कर आई थी कि मंधाना को किसी भी कीमत पर खरीदना है और अंत में आरसीबी ने मंधाना को बड़ी कीमत में खरीद ही लिया. 

Advertisment

मुंबई और बैंगलोर में दिखी जबरदस्त टक्कर 

जब ऑक्शनर ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का नाम लिया तो सभी फ्रेंचाइजियां ऐक्टिव हो गईं. मंधाना की बोली लगनी शुरू हुई तो सभी फेंचाइजियां मैदान में कूदीं. लेकिन जैसे-जैसे रकम बढ़ती गई फ्रेंचाइजियां भी मैदान से बाहर होती गईं. लेकिन एमआई (MI) और आरसीबी (RCB) में मंधाना को खरीदने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिली. आखिर में आरसीबी ने उनको 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा. मंधाना को भी इतनी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद नहीं थी. यही वजह है कि जब उनकी इतनी बड़ी रकम मिली तो वह खुशी से झूम उठीं.

मंधाना के खुशी का ठिकाना नहीं 

एक तरफ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर बोली लग रही थी तो वहीं दूसरी तरफ वह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में साथी खिलाड़ियों के साथ टेलिविजन पर ऑक्शन देख रहीं थीं. जब मंधाना ने देखा कि आरसीबी (RCB) ने उनको 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीद लिया है तो वह हैप्पी हो गईं और उठकर साथी खिलाड़ियों के गले लग गईं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कितनी खुश हैं. आरसीबी में जाने से उनको उनको बड़ा फायदा हो सकता है. उनको विराट कोहली (Virat Kohli) से भी क्रिकेट के गुण सीखने को मौका मिलेगा. 

ऐसा रहा है मंधाना का टी20 इंटरनेशनल करियर 

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके पास टी20 फॉर्मेट में अनुभव की कोई कमी नहीं है. वह अब तक 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. जिसकी 108 पारियों में उनके बल्ले से 2651 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में उन्होंने 20 अर्धशतक जड़ा है. मौजूदा वक्त में वह दक्षिण अफ्रीका में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेलने गईं हैं. लेकिन अंगूठे में चोट की वजह से वह पहला मैच नहीं खेल पाईं.   

Smriti Mandhana wpl price Womens Premier League Auction 2023 Smriti Mandhana Smriti Mandhana WPL smriti mandhana 3 crore 40 lakhs smriti mandhana wpl team WPL Auction 2023
      
Advertisment