/newsnation/media/media_files/2026/01/20/wpl-2026-2026-01-20-15-40-35.jpg)
WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
WPL 2026: भारत में इन दिनों महिला प्रीमियर लीग का चौथा संस्करण खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का लगभग आधे से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है. ऐसे में बीच टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी चोट के चलते अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह पर टीम में बांए हाथ की उभरती हुई स्पिन गेंदबाज को जगह दी गई है.
जी कमलिनी हुई डब्ल्यूपीएल 2026 से बाहर
मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में जी कमलिनी की जगह पर वैष्णवी शर्मा को बाकी बचे हुए डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया. वैष्णवी को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने भारत के लिए अपना डेब्यू किया और गेंद के साथ जलवा बिखेरा. अब वो महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में मुंबई के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी.
G. Kamalini will miss the remainder of the #TATAWPL 2026 season due to injury.
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 20, 2026
Wishing Kamalini a very speedy recovery! 💙 pic.twitter.com/FklgsDPkl0
MI ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
मुंबई इंडियंस और डब्ल्यूपीएल ने अपने आधिकारिक पेज से पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. एमआई ने पोस्ट कर लिखा, 'मुंबई ने जी कमलिनी की जगह वैष्णवी शर्मा को लिया है, जो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. आमआई कमलिनी के जल्दी ठीक होने की दुआ करता है और हम उन्हें जल्द ही मैदान पर वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं'.
एमआई ने आगे लिखा, 'वैष्णवी, जिन्हें हाल ही में नेशनल टीम में अपना पहला वनडे कॉल-अप मिला है. 2025 अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी थीं. वह बाकी सीजन के लिए टीम में शामिल हो गई हैं. हम मध्य प्रदेश की लेफ्ट-आर्म स्पिनर वैष्णवी का स्वागत करते हैं'.
Squad update 🚨
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 20, 2026
Vaishnavi Sharma replaces G Kamilini who is set to miss the remainder of #TATAWPL due to injury.
Full details in the article 👉 https://t.co/IasOX1dBfB
कमलिनी और वैष्णवी का प्रदर्शन
डब्ल्यूपीएल 2026 में मुंबई के लिए जी कमलिनी ने 5 मैचों में 75 रन बनाए हैं. वो टीम के लिए पारी की शुरुआत कर रहीं थी. इसके साथ ही वो एमआई के लिए विकेटकीपिंग भी कर रहीं थी. उन्होंने भी भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2025 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 1 मैच में 12 रन बनाए. जबकि वैष्णवी भारत के लिए 5 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : कौन हैं RCB की लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, PHOTOS देख आप भी कहेंगे WOW
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us