WPL 2026: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में मजबूत की अपनी जगह, जानिए किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई और अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया. आइए जानते हैं कि प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां है...

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई और अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया. आइए जानते हैं कि प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 Updated points table rcb winning hattrick number 1 with 6 points

WPL 2026 Updated points table rcb winning hattrick number 1 with 6 points Photograph: (X/Royal Challengers Bengaluru)

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस मैच में आरसीबी का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ, जहां बोल्ड आर्मी ने शानदार प्रदर्शन किया और 32 रनों से मैच को जीता. इसी के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. आइए जानते हैं कि अंक तालिका में अब कौन सी टीम किस स्थान पर है.

Advertisment

RCB नंबर-1 पर हुई और मजबूत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले भी नंबर-1 पर ही थी. मगर, अब गुजरात जायंट्स को हराकर उसने अपनी नंबर-1 की पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. RCB ने गुजरात को हराकर 2 अंक हासिल किए और अब ये टीम 6 अंक के साथ पहले पायदान पर है और नेट रन रेट +1.828 है.

वहीं, नंबर-2 पर मुंबई इंडियंस है, जिसने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के पास 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.469 है.

दिल्ली और यूपी ने जीते सिर्फ 1-1 मैच

WPL 2026 के 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अंक तालिका में नंबर-3 पर गुजरात जायंट्स की टीम है, जिसने अब तक मुंबई की ही तरह 4 मैच खेले हैं और 2 मैच जीते हैं, 2 में हार का सामना किया है. मगर, GGT मुंबई से पीछे अपने खराब -0.319 
नेट रन रेट के चलते है.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें हैं. दिल्ली ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 जीत दर्ज कर पाई और 2 अंकों के साथ -0.833 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह भी 1 ही मैच जीत पाई है और -0.906 नेट रन रेट के साथ पांचवें यानि आखिरी पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात

WPL 2026
Advertisment