/newsnation/media/media_files/2026/01/16/wpl-2026-2026-01-16-22-56-31.jpg)
WPL Photograph: (X)
RCB vs GG WPL 2026: डब्ल्यूपीएल 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने टूर्नामेंट में तीसरे मैच में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. जबकि गुजरात की डब्ल्यूपीएल के चौथे संस्करण में चार मैचों में दूसरी हार है. इस मैच में आरसीबी के लिए जीत की हीरो राधा यादव रहीं, जिन्होंने बल्ले के साथ अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए किफायती गेंदबाजी भी की. राधा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
Delivering under pressure! 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2026
Radha Yadav is the Player of the Match for her high-flying 6️⃣6️⃣(47) when it mattered most for #RCB 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HHBOE0REFf#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvGGpic.twitter.com/F4YPaBMl0n
आरसीबी ने चटाई गुजरात को धूल
इस मैच में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और आरसीबी की कप्तानी मंधाना को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. गुजरात की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 150 पर ऑलआउट हो गई और 32 रनों से मुकाबला हार गई. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
गुजरात की शुरुआत रही खराब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात जायंट्स की ओर से बेथ मूनी और सोफी डिवाइन पारी की शुरुआत करने के लिए आईं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 37 रन जोड़े. टीम को पहला झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा, जो 8 रन बनाकर अरुंधति रेड्डी का शिकार बनी. इसके बाद 27 रनों के निजी स्कोर पर बेथ मूनी श्रेयंका पाटिल को अपना विकेट थमा बैठी.
ये खिलाड़ी सस्ते में लौटे पवेलियन
इसके बाद कनिका आहूजा (16), एश्ले गार्डनर (3), जॉर्जिया बेरहम (13) और काश्वी गौतम (18) भी पवेलियन लौट गईं. टीम के लिए भारती फूलमाली ने शानदार खेल दिखाया और 30 बॉल में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. उन्हें लॉरेन बेल ने ग्रेस हैरिस के हाथों कैच आउट कराया. जीजी के लिए तनुजा कंवर ने 21 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए लॉरेन बेल ने 3 विकेट लिए.
राधा और ऋचा ने खेली बेहतरीन पारी
इससे पहले आरसीबी के लिए राधा यादव और ऋचा घोष ने शानदार पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत टीम 182 के लक्ष्य तक पहुंच पाई. टीम के लिए ऋचा घोष ने 28 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली. आरसीबी के लिए एकमात्र अर्धशतकीय पारी राधा यादव के बल्ले से आई. राधा ने 47 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : मातृत्व की मिसाल! बच्चा गोदी में लेकर रेसिंग ट्रैक पर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं सिमरन शर्मा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us