/newsnation/media/media_files/2026/01/20/wpl-2026-updated-points-table-after-12th-match-rcb-qualify-in-playoffs-with-consecutive-5-wins-2026-01-20-05-28-12.jpg)
WPL 2026 updated points table after 12th match RCB qualify in playoffs with consecutive 5 wins Photograph: (X/Royal Challengers Bengaluru)
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया. सोमवार को गुजरात जायंट्स को हराकर RCB ने अपनी लगातारप 5वीं जीत दर्ज की और इसी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बोल्ड आर्मी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब देखने वाली बात होगी की और कौन सी 2 टीमें अगले राउंड तक का सफर तय करती हैं. तो आइए इससे पहले अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं और टीमों की स्थिति आंकते हैं.
RCB ने 10 अंक के साथ किया क्वालीफाई
Playoffs spot booked. 📕
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 19, 2026
pic.twitter.com/PzUKoEZk2V
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विजयरथ पर सवार है. इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैच जीते भी हैं. ऐसे में 10 अंक और +1.882 नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बेंगलुरु आधारित ये फ्रेंचाइजी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
Emphatic and 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙤𝙛𝙛𝙨 𝙗𝙤𝙪𝙣𝙙! ❤️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 19, 2026
Congratulations to 2⃣0⃣2⃣4⃣ #TATAWPL champions @RCBTweets on becoming the first team to reach the playoffs 👏🔝#KhelEmotionKa | #GGvRCBpic.twitter.com/QOH99joDQ5
3 टीमों के पास हैं 4-4 अंक
अंक तालिका पर गौर करें, तो दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. इसलिए मुंबई के पास 4 अंक हैं और वह +0.151 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. मुंबई की ही तरह यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के पास भी 4-4 अंक हैं, लेकिन इनके नेट रन रेट खराब हैं, जिसके चलते क्रमश: ये टीमें नंबर-3 और नंबर-4 पर काबिज हैं. हालांकि, इन तीनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता सिर्फ एक मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2026 में अब तक 4 मैच खेले हैं, लेकिन वह सिर्फ 1 ही मैच जीत सकी है. ऐसे में जेमिमा रोंड्रिक्स की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी यानि नंबर-5 पर है. हालांकि, अभी इस टीम को 4 मैच और खेलने हैं, तो यदि वह जीत की पटरी पर लौट आती है, तो अभी भी DC के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है.
ये भी पढ़ें: RCB vs GG: गुजरात को हराकर आरसीबी ने हासिल की लगातार 5वीं जीत, एशले गार्डनर की फिफ्टी गई बेकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us