WPL 2026: नए रंग में दिखेगी यूपी वॉरियर्स, आज लड़कियों की शिक्षा के प्रति बढ़ाएगी जागरूकता

WPL 2026: आज यूपी वॉरियर्स की टीम एक नए रंग में दिखने वाली है. यूपी की टीम आज मुंबई इंडियंस के साथ दोपहर 3 बजे से एक्शन में नजर आने वाली है.

WPL 2026: आज यूपी वॉरियर्स की टीम एक नए रंग में दिखने वाली है. यूपी की टीम आज मुंबई इंडियंस के साथ दोपहर 3 बजे से एक्शन में नजर आने वाली है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
UP Warriorz

UP Warriorz Photograph: (X/UP Warriorz)

WPL 2026:  महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मैच यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में यूपी की टीम नए रंग में नजर आने वाली है. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स लड़कियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल जर्सी पहनकर इस मैच में उतरने वाली है. ये जर्सी देखने में काफी आकर्षक लग रही है, जो कि पिंक और येलो कलर का कॉम्बिनेशन है. 

Advertisment

लड़कियों की शिक्षा के लिए यूवी वॉरियर्स की खास पहल

यूपी वॉरियर्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'समृद्धि की बातें उत्तर प्रदेश की हर लड़की के सपने को दिखाती हैं. Educate_Girls के साथ हमारी पार्टनरशिप के जरिए हम इन सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं. 17 जनवरी को हमारे साथ जुड़ें, जब हम उनके सीखने और लीड करने के अधिकार को सपोर्ट करने के लिए एक खास मैच के लिए मैदान में उतरेंगे'.

यूपी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'दो जर्सी, एक वाइब्रेंट शेड, और लाखों सपने. हमें जापान की नेशनल टीम की जर्सी का रंग बहुत पसंद है. यह हमें याद दिलाता है कि हम कल अपनी स्पेशल पिंक जर्सी क्यों पहन रहे हैं. यह हर लड़की के लिए शिक्षा के लाइफलॉन्ग वादे को सपोर्ट करने के लिए है'.

अब तक डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स ने 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 3 मैचों में हार मिली है. यूपी अपना सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. वो प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें :RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात

UP Warriorz WPL 2026
Advertisment