/newsnation/media/media_files/2026/01/17/wpl-2026-rcb-winning-hattrick-now-how-many-matches-win-to-reach-playoffs-2026-01-17-09-04-38.jpg)
WPL 2026 rcb winning hattrick now how many matches win to reach playoffs
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी है. जीत की हैट्रिक के बाद अब आरसीबी की नजरें जल्द से जल्द प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए और कितने मैच जीतने की जरूरत पड़ेगी.
RCB ने लगाई जीत की हैट्रिक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में धमाकेदार शुरुआत की है. सीजन का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमें स्मृति मंधाना एंड कंपनी ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर विजयी शुरुआत की थी. फिर दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया और एक बड़ी जीत दर्ज की. शुक्रवार की रात आरसीबी ने जीत की हैट्रिक लगाई, जब गुजरात जायंट्स को हार का स्वाद चखाया.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक और चाहिए?
Good morning, 12th Man Army. ☀️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 17, 2026
In case you were wondering, she’s just finding us on the points table. 👆😌🔥#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#WPL2026pic.twitter.com/hOKIus2uWy
वुमेन्स प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत की हैट्रिक लगा दी है और टीम के पास कुल 6 अंक हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि RCB को प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए कितने अंक चाहिए होंगे. गौर करने वाली बात है कि इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेती हैं और सभी टीमों को 8-8 मैच खेलने होते हैं.
ऐसे में टीमें 5-6 जीत और 10-12 अंकों के साथ आराम से प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने 10-10 और गुजरात जायंट्स ने 8 अंक के साथ दूसरे चरण में जगह बनाई थी.
टेबल टॉपर है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले भी नंबर-1 पर ही थी. मगर, अब गुजरात जायंट्स को हराकर उसने अपनी नंबर-1 की पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. RCB ने गुजरात को हराकर 2 अंक हासिल किए और अब ये टीम 6 अंक के साथ पहले पायदान पर है और नेट रन रेट +1.828 है.
ये भी पढ़ें: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जहां बांग्लादेश से होगा टीम इंडिया का सामना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us