आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जहां बांग्लादेश से होगा टीम इंडिया का सामना

IND U19 VS BAN U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया आज अपना दूसरा लीग मैच खेलेगी, जिसमें वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.

IND U19 VS BAN U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया आज अपना दूसरा लीग मैच खेलेगी, जिसमें वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND U19 VS BAN U19

IND U19 VS BAN U19

IND U19 VS BAN U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा लीग मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी. टीम इंडिया ने पहले मैच में अमेरिका को धूल चटाई थी. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दूसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और एक बार फिर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. तो आइए जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी कितने बजे से एक्शन में नजर आएंगे? ये मैच आप टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकेंगे.

Advertisment

कितने बजे शुरू होंगे मैच?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच खेलेगी, जिसमें एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. ये मैच लोकल टाइमजोन के हिसाब से तो सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. मगर, भारतीय समयानुसार, ये मैच 1 बजे से शुरू होंगे, जिसके टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 12.30 बजे मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकेंगे U19 World Cup 2026 के मैच?

अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मुकाबले आप आराम से टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं. इसी तरह दूसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.

वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी नजरें

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. अमेरिका के साथ खेले गए पहले मैच में वैभव सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे, मगर अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान

बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजन होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद

ये भी पढ़ें: जिस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दर्ज की बेहतरीन जीत, उसी में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने चटाई धूल

U19 World Cup IND U19 VS BAN U19
Advertisment