/newsnation/media/media_files/2026/01/17/eng-u19-vs-pak-u19-2026-01-17-06-09-43.jpg)
ENG U19 VS PAK U19
ENG U19 VS PAK U19: भारतीय टीम जहां भी खेले अच्छा प्रदर्शन ही करती है. अब मेगा इवेंट में जहां भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हम बात कर रहे हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की, जिसमें भारतीय टीम ने तो पहला मैच जीत लिया, मगर पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में असफल रही, जिसके कारण अब उसके लिए आगे मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं.
भारत ने किया टूर्नामेंट का विजयी आगाज
भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की विजयी शुरुआत की है. पहले मैच में भारत का सामना अमेरिका की टीम से हुआ, जिसमें DLS मैथड से भारत ने 6 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. उस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे हेनिल पटेल, जिन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें महज 16 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए और विपक्षी टीम की कमर तोड़कर रख दी. नतीजा ये रहा कि यूएसए की टीम 35वें ओवर में ही 107 रन पर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान ने चटाई धूल
टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सामना पहले मैच में इंग्लैंड की टीम से हुआ. जहां, पाक के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पहले बैटिंग करने आई इंग्लिश टीम 47वें ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर 173 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, इंग्लैंड की टीम ने 37 रन से मैच जीत लिया और पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.
The U19s kick off their World Cup campaign with a win over Pakistan 👏
— England Cricket (@englandcricket) January 16, 2026
Match report 👇@ICC | #U19WorldCup
पाकिस्तान की बढ़ीं मुश्किलें और भारत की राह आसान
U19 World Cup 2026 में जहां एक ओर टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर 2 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी है. नतीजन, उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अगले राउंड में पहुंचने के लिए सभी टीमों को कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. ऐसे में अब यदि पाकिस्तान बचे हुए दोनों मैच नहीं जीत पाता है, तो वह पहले राउंड से ही बाहर हो जाएगा. जबकि भारत ने पहला मैच जीत लिया है. ऐसे में अब अगले राउंड में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 1 मैच जीतना होगा.
ये भी पढ़ें: WPL 2026: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में मजबूत की अपनी जगह, जानिए किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us