WPL 2026: RCB के लिए धमाकेदार जीत के बाद आई बुरी खबर, स्टार भारतीय ऑलराउंडर हुई बाहर

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस पर पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की, इसके बाद उनकी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस पर पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की, इसके बाद उनकी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
RCB

RCB Photograph: (X/WPL)

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. इस मैच में आरसीबी को एमआई के ऊपर 3 विकेट से जीत मिली, इसके बावजूद टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम की स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर दो हफ्तों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इससे टीम को डब्ल्यूपीएल की शुरुआत में ही नुकसान हो गया है.

Advertisment

RCB की स्टार ऑलराउंडर हुईं बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर चोटिल हो गई है. वो मुंबई के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थीं. वो कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली तो ये सवाल और गहरा गया कि आखिर उन्हें डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में जगह क्यों नहीं मिली है. 

कोच ने पूजा की चोट पर दी अपडेट 

इसके बाद जब मुंबई और आरसीबी का मैच खत्म हो गया तब, आरसीबी के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने साफ कर दिया कि पूजा को फिटनेस कारणों के चलते प्लेइंग-इलेवन में नहीं रखा गया था. कोच ने बताया कि पूजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. 

कब तक के लिए बाहर हुईं पूजा 

आरसीबी के कोच ने बताया कि, पूजा वस्त्रकर 2 हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाली हैं. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में वो कंधे की चोट से ठीक हो रही थीं. इसी बीच उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है.

पूजा वस्त्रकर डब्ल्यूपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेली हैं. इस बार ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने खरीदा था. उन्होंने अब तक महिला प्रीमियर लीग में 16 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 126 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 विकेट भी दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :WPL 2026: आज होगा डबल धमाल, यूपी, गुजरात, दिल्ली और मुंबई की ये 9 भारतीय खिलाड़ी मचाएंगी धमाल, देखें आंकड़े

rcb Pooja Vastrakar WPL 2026
Advertisment