/newsnation/media/media_files/2026/01/10/wpl-2026-01-10-11-31-59.jpg)
WPL Photograph: (X)
यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UP W vs GT W)
गुजरात के लिए इस मैच में गेंद के साथ भारतीय की स्टार पेसर रेणुका सिंह धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. उनके नाम 23 मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं. वो अब तक आरसीबी के लिए खेली हैं. अब वो गुजरात के लिए खेलती हुई नजर आएंगी.
The stage is set. The goals are massive 👊
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 10, 2026
Warriorz Sena, we need your noise, your energy, and your heart in the stands. Let’s show everyone what our Warriorz are made of. The hunt for glory officially begins today at 3 PM 💛💜#UPWarriorz#UttarDega#TATAWPL#GGvUPWpic.twitter.com/z7pRvSVKuZ
यूपी के लिए टीम इंडिया की तीन स्टार खिलाड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएंगी, जिमने दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल और क्रांति गौड़ का नाम शामिल हैं. दीप्ती ने 25 मैचों में 507 रन बनाए और 27 विकेट चटकाए हैं. हरलीन ने 20 मैचों में 482 रन बनाए हैं, जबकि क्रांति के नाम 8 मैचों में 6 विकेट दर्ज हैं.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC W vs MI W)
इस मैच में दिल्ली के शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. शेफाली ने 27 मैचों में 6 हाफ सेंचुरी के साथ 865 रन बनाए हैं. जेमिमा के नाम 27 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी के साथ 507 रन बनाए हैं. स्नेह राणा के नाम 17 मैचों में 74 रन और 12 विकेट दर्ज हैं.
Next up: 𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐚𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥𝐬 💪#AaliRe#MumbaiIndians#TATAWPL#MIvDCpic.twitter.com/LtxdPqKPJl
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 10, 2026
मुंबई इंडियंस में सारी नजरें कप्तान हरमनप्रीत कौर पर रहने वाली हैं. हरमन ने 28 मैचों में 8 अर्धशतकों के साथ 871 रन बनाए हैं. इनके अलावा अमनजोत कौर जो 30 मैचों में 209 रन बना चुकी हैं और 6 विकेट ले चुकी हैं. उन पर भी नजरें होंगी. सजीवन सजना भी एमआई के लिए एक एक्स फैक्टर साबित होंगी.
ये भी पढ़ें :WPL 2026: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने स्मृति मंधाना की टीम को जिताया, पहले ही मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us