/newsnation/media/media_files/2026/01/21/rcb-2026-01-21-15-34-45.jpg)
RCB Photograph: (X/WPL)
WPL 2026: भारत में इन दिनों महिला प्रीमियर लीग 2026 धमला मचा रहा है. इस टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने अब तक खेले गए 5 मैचों में से सभी पांचों मुकबाले जीतकर 10 प्वाइंट्स के साथ नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी डब्ल्यूपीएल 2026 में नॉकआउट मैचों में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.
RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी
अब इस टीम के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, दरअसल टीम की शानदार ऑलराउंडर चोट के बाद फिटनेस हासिल कर लौट आई हैं. ये ऑलराउंडर कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर हैं, जो अब चोट के बाद वडोदरा में आरसीबी की टीम के साथ जुड़ गईं हैं.
🚨 GOOD NEWS FOR RCB FANS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 21, 2026
- Pooja Vastrakar cleared her fitness Test and she joined RCB squad for WPL 2026 in Vadodara. pic.twitter.com/h0hjx9UVBQ
किस चोट की वजह से बाहर थीं पूजा
पूजा हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के चलते डब्ल्यूपीएल 2026 के शुरुआती दो हफ्तों के लिए बाहर हो गई थीं. इससे पहले वो कंधे की चोट से उबरकर डब्ल्यूपीएल में लौटी थीं. अब वो पूरी तरह से फिट हो गई हैं. उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वो वडोदरा में आरसीबी के कैंप से जुड़ चुकी हैं.
कैसा रहा है पूजा का डब्ल्यूपीएल करियर
उन्हें डब्ल्यूपीएल 2026 की नालामी में आरसीबी ने खरीदा था, इससे पहले उन्होंने पहले तीन सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. पूजा ने डब्ल्यूपीएल में अब तक 16 मैचों में 126 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 7 विकेट भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: ऐसा हुआ तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस, वरना हो जाएगी पहले राउंड से ही बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us