WPL 2026: पर्पल कैप की रेस में टॉप पर है RCB की खिलाड़ी, इस वक्त यूपी वॉरियर्स की प्लेयर के पास है ऑरेंज कैप

WPL 2026 Orange and Purple Cap: महिला प्रीमियर लीग 2026 में अब तक आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि WPL के पर्पल और ऑरेंस की रेस में इस वक्त कौन शामिल है.

WPL 2026 Orange and Purple Cap: महिला प्रीमियर लीग 2026 में अब तक आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि WPL के पर्पल और ऑरेंस की रेस में इस वक्त कौन शामिल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
WPL 2026 Orange and Purple Cap

WPL 2026 Orange and Purple Cap Photograph: (X/RCB, UP Warriorz)

WPL 2026 Orange and Purple Cap: महिला प्रीमियर लीग 2026 का सीजन अपनी अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. बीते दिन 19 जनवरी को इस सीजन का 12वां मैच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 41 रनों से हराया. लगातार 5 मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गए है, तो चलिए इसी बीच जानते हैं कि WPL 2026 का पर्पल कैप और ऑरेंज कैप इस वक्त किसके पास है. 

Advertisment

फीबी लिचफील्ड के पास है इस वक्त ऑरेंज कैप

WPL 2026 का ऑरेंज कैप इस वक्त यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड है. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी टॉप पर हैं. फीबी लिचफील्ड ने WPL 2026 में अब तक कुल 5 मैच खेली हैं. इस दौरान 5 पारियों में खेलते हुए उन्होंने कुल 211 रन बनाए हैं. रन बनाई हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीजन 5 मैचों की 5 पारियों में कुल 199 रन बनाई हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है. 

नादिन डी क्लर्क के नाम है पर्पल कैप

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार खिलाड़ी नादिन डी क्लर्क के पास WPL 2026 का पर्पल कैप है. हालांकि मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. दोनों ही गेंदबाज इस सीजन 5-5 मुकाबले खेली हैं और कुल 10-10 विकेट अपने नाम किया है, नादिन डी क्लर्क टॉप पर हैं. जबकि अमेलिया केर दूसरे नंबर पर है, क्योंकि उनका औसत और इकॉनामी नादिन डी क्लर्क से ज्यादा रहा है. वहीं आरसीबी की ही लॉरेन बेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  BCCI का बड़ा प्लान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कटेगी सैलेरी, जानिए होगा कितने करोड़ का घाटा?

Purple Cap orange cap WPL 2026
Advertisment