BCCI का बड़ा प्लान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कटेगी सैलेरी, जानिए होगा कितने करोड़ का घाटा?

BCCI : बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए एक खास प्लान बनाया है, जिससे उनको भारी नुकसान होने की उम्मीद है. आइए इस बारे में विस्तार से जाने जाते हैं.

BCCI : बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए एक खास प्लान बनाया है, जिससे उनको भारी नुकसान होने की उम्मीद है. आइए इस बारे में विस्तार से जाने जाते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli Photograph: (ANI)

BCCI:  भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नामों में रोहित शर्मा और विराट कोहली शुमार हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने समय के साथ अपना कद बढ़ाया है और देश के लिए अहम मौकों पर बल्ले के साथ अहम योगदान दिया है. रोहित और विराट दोनों को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था, जहां विराट का बल्ला चला और एक शतक निकला, जबकि रोहित का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. 

Advertisment

अब ये दोनों पांच महीनों बाद क्रिकेट की पिच पर नजर आएंगे, जब भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली वनडे सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उससे पहले इन दोनों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने रोहित-विराट की सालाना सैलरी में भारी कटौती करने का प्लान बना रहा है. आइए इस बारे में हम आपको डिटेल्स में बताते हैं. 

विराट-रोहित का खत्म होगा A+ कॉन्ट्रैक्ट

आपको बता दें कि, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) फरवरी में नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लाने वाला है. रिपोट्स की मानें तो बीसीसीआई ने 7 करोड़ की सैलरी वाला ए+ अनुबंध खत्म करने पर विचार कर रहा है. इस केटेगरी में मौजूद सभी खिलाड़ियों को निचले कॉन्ट्रैक्ट यानी बी केटेगरी में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस समय ए+ केटगरी के अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा 7 करोड़ सलाना सैलरी मिलती है.

विराट-रोहित की सैलरी में कितना होगा घाटा

दरअसल, बीसीसीआई ए+ श्रेणी खत्म करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को संभवता: बी कैटेगरी में शिफ्ट कर सकती है. ऐसे में उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ से घट कर 3 करोड़ तक आ जाएगी. इस हिसाब से दोनों को 4 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को 5 करोड़ वाली A केटेगरी और रवींद्र जडेजा को B श्रेणी में रखे जाने की उम्मीद है. 

जानिए बीसीसीआई के ऐसा करने की वजह

बीसीसीआई की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी इसलिए काटी जा रही है क्योंकि ये दोनों भारतीय खिलाड़ी अब सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते हैं. रोहित और विराट दोनों टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि रविंद्र जडेजा भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :U-19 World Cup 2026: टीम इंडिया कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

Virat Kohli Rohit Sharma bcci
Advertisment