/newsnation/media/media_files/2026/01/20/u-19-world-cup-2026-2026-01-20-13-58-32.webp)
U-19 World Cup 2026 Photograph: (X/ICC)
U-19 World Cup 2026: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी मेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 2 मैच खेले हैं और उसे अपने दोनों मैच जीत मिली हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना अगला लीग मैच कब कहां और किसके साथ खेलने वाली है, आइए इस बारे में जानते हैं.
भारत कब और किसके साथ कहां खेलेगा अगला मैच
भारत अंडर-19 का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड अंडर-19 के साथ खेलने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच मैच 24 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. ये मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा.
भारत ने पहले ही ग्रुप-बी से सुपर 8 में जगह बना ली है. भारत ने अपने पहले लीग मैच में अमेरिका को हराया था. इसके बाद दूसरे लीग मैच में बांग्लादेश को मात दी. अब न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर अपना लीग स्टेज का अभियान खत्म करना चाहेगी.
For his fantastic 5⃣-wicket haul, Henil Patel is the Player of the Match 👏
— BCCI (@BCCI) January 15, 2026
India U19 kickstart their campaign with a 6⃣-wicket victory (DLS Method) 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HWYypvuDhs#U19WorldCuppic.twitter.com/oydCFOsF4i
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से बल्ले के साथ वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू पर नजरें रहने वाली हैं. ये दोनों बल्ले के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वैभव ने 2 मैचों में 75 रन बनाए हैं, जबकि अभिज्ञान के नाम 2 मैचों में 122 रन हैं. इन दोनों ने 1-1 अर्धशतक लगाए हैं.
Vihaan Malhotra is the Player of the Match for his fantastic spell 🙌
— BCCI (@BCCI) January 17, 2026
India U19 clinch a thriller by 18 runs (DLS Method) to make it 2⃣ wins out of 2⃣ 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8P6KxkszO5#U19WorldCuppic.twitter.com/uEen5eU9X3
भारत के लिए गेंद के साथ खिलन पटेल पर नजरें रहेंगी. उन्होंने यूएसए के खिलाफ पहले ही मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. उन्होंने अब तक 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा विहान मल्होत्रा के नाम 4 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: न्यूजीलैंड को नागपुर टी20 मैच से पहले बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, जानें किसे मिली टीम में जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us