IND vs NZ: न्यूजीलैंड को नागपुर टी20 मैच से पहले बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, जानें किसे मिली टीम में जगह

IND vs NZ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा सकता है. उनका स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है.

IND vs NZ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा सकता है. उनका स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
New Zealand

New Zealand Photograph: (X/New Zealand)

IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, न्यूजीलैंड को भारत के साथ नागपुर में 21 जनवरी यानी बुधवार को पहला टी20 मैच खेलना है. उससे पहले टीम का एक स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गया है, जिसके अब सीरीज से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है. 

Advertisment

दरअसल, तीसरे वनडे में चोटिल होने के बाद माइकल ब्रेसवेल के टी20 सीरीज से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है. उनकी जगह पर टीम में अब एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है. इस बारे में बात करते हुए न्यूजीलैंड के कोच ने बड़ी अपडेट दी है.

न्यूजीलैंड के कोच ने दिया बड़ा अपडेट

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कन्फर्म किया कि, 'माइकल ब्रेसवेल रविवार को इंदौर में तीसरे और आखिरी वनडे में फील्डिंग करते समय चोटिह हो गए. उनको बाएं पिंडली में मामूली खिंचाव के बाद टी20 टीम के साथ नागपुर गए थे. टूर में उनके आगे शामिल होने पर फैसला कन्फर्म होने से पहले आने वाले दिनों में ब्रेसवेल का इलाज और मॉनिटरिंग की जाएगी'.

इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड में बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क को शामिल किया है. अब वो आने वाली पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टी20 टीम में शामिल कर लिए गए हैं. क्लार्क ने अपनी पहली वनडे सीरीज में शानदार भूमिका निभाई है. उन्होंने बॉल और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने वनडे सीरीज में तीन मैचों में विराट कोहली सहित सात विकेट लिए हैं. वो मैदान पर शानदार फील्डिंग करते हुए भी दिखाई दिए और 2 महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े. 

ये भी पढ़ें :IND vs PAK: वो पल जब भारतीय गेंदबाज ने छुड़ाए पाकिस्तान की स्पीड गन के छक्के, कुटाई कर उड़ाई धज्जियां

ind-vs-nz michael bracewell IND vs NZ 1st T20
Advertisment