/newsnation/media/media_files/2026/01/20/shoaib-akhtar-2026-01-20-12-44-44.jpg)
Shoaib Akhtar Photograph: (ANI)
IND vs PAK: क्रिकेट का खेल आज कल काफी ज्यादा धमाकेदार हो गया है. टी20 क्रिकेट ने बल्लेबाजों को गेंदबाजों की जमकर पिटाई करने का पूरा फ्रीडम दे दिया है, जिसके चलते अक्सर गेंदबाज चौके-छक्के खाते हुए नजर आते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब टी20 क्रिकेट अस्तित्व में नहीं था. उन दिनों गेंदबाजों से बल्लेबाज डरते थे. बल्लेबाज उन्हें चौके-छक्के लगाने से पहले सोचते थे. क्योंकि उनकी रफ्तार भरी गेंद कब उनका स्टंप उखाड़ दे पता नहीं चलता था.
ऐसा ही एक गेंदबाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मौजूद था, जिसे पाकिस्तान की स्पीड गन कहा जाता था, जिसके नाम 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस गेंदबाज से दुनिया भर के बड़े-बड़े बल्लेबाज डरते थे, लेकिन भारत का एक गेंदबाज ऐसा था, जिससे पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज डरता था.
भारत के इस गेंदबाज ने इस पाकिस्तानी पेसर के होश उड़ा दिए थे. आज हम आपको उस घटना के बारे में बताने वाले हैं, जिसने इस तेज गेंदबाज को दांतों तले चने चबा दिए थे. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी और पाकिस्तान की स्पीड गन शोएब अख्तर हैं.
बालाजी ने तोड़ा शोएब का घमंड
आपको बता दें कि, साल 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, यहां पर भारत पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेल रही थी. 24 मार्च 2004 में इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और पांचवां वनडे खेला गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 7 विकेट पर 293 रन बनाए, लेकिन भारत की पारी के अंतिम ओवर में जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिला.
शोएब ने तोड़ा बालाजी का बल्ला
पाकिस्तान की ओर से भारत की पारी का अंतिम ओवर शोएब अख्तर डालने आए. इस ओवर में उनके नाम लक्ष्मीपति बालाजी बल्लेबाजी कर रहे थे. शोएब ने बालाजी को एक तेज रफ्तार फुलटॉस बॉल डाली, जिस पर वो शॉट लगाने गए और उनका बल्ला टूट गया. इस पर शोएब को खुद पर गर्व महसूस हुआ कि उन्होंने अपनी रफ्तार से बल्ले के दो हिस्से कर दिए.
बालाजी ने छक्का ठोक उतारा शोएब का भूत
इसके बाद बालाजी ने अपना बल्ला बदला और शोएब अख्तर ने अगली गेंद 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से डाली. इस लेंथ बॉल को बालाजी ने छक्का जड़ दिया, जिसे देखकर शोएब अख्तर हैरान रह गए. बालाजी ने लॉग ऑन के ऊपर से एक प्रॉपर बल्लेबाज की तरह छक्का जड़ दिया. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाज ने अख्तर की तेज गेंद पर छक्का जड़कर उनका घमंड तोड़ दिया.
बालाजी ने इस मैच में गेंद के साथ 3 विकेट लिए और 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 253 पर रोक दिया और टीम इंडिया को मैच 40 रनों से जीता दिया. इस सीरीज को भारत ने 3-2 से अपने नाम कर लिया.
शोएब ने मानी बालाजी से डर लगने की बात
शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बालाजी को सबसे बड़ा और कड़ा विरोधी बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'मेरा जो सबसे मुश्किल विरोधी था. मुझे उस बल्लेबाज से डर लगता था. वो लक्ष्मीपति बालाजी था, वो मुझे किसी भी तरह मारता था'. शोएब का ये बयान उन दिनों सुर्खियां बन गया था.
येे भी पढ़ें : IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से क्यों मिली हार? इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us