/newsnation/media/media_files/2026/01/20/team-india-2026-01-20-11-54-08.jpg)
team India Photograph: (X/bcci)
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों घर पर खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज गंवानी पड़ गई. इस सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली. इसके बाद से ही चारों ओर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर क्रिकेट फैंस जमकर बरस पड़े हैं. वो गंभीर के खिलाफ मैदान में ही नारे लगाते नजर आए. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है.
रहाणे ने बताई भारत की हार की वजह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि, 'देखिए, भारतीय टीम के पास मुश्किल सवाल होंगे. इंडिया पिछले 9 में से 5 वनडे हार गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह बहुत ज्यादा बदलाव होना रहा है. आप वर्ल्ड कप देख रहे हैं, जहां प्लेयर्स को असल में उस सिक्योरिटी, मैनेजमेंट से क्लैरिटी की जरूरत होती है. अगर आप कुछ खास प्लेयर्स को उस फॉर्मेट में खिलाने जा रहे हैं, तो यह क्लैरिटी भी उन्हें देनी पड़ेगी.
रहाणे ने आगे कहा, 'आपसे हमेशा मुश्किल सवाल पूछे जाएंगे, जो मुझे लगता है कि बहुत नैचुरल है, क्योंकि खासकर फैंस, इंडियन क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. हर कोई चाहता है कि इंडिया अच्छा करे. इंडिया मैच जीते, इंडिया सीरीज जीते, खासकर इंडिया में. ऐसे में हार उनको काफी निराश करती है'.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JuuARZ4y53
कैसा रहा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच निर्णायक था, जिसमें विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को 41 रनों से हार का सामना कर पड़ गया.
ये भी पढ़ें : IPL में जिस पर नहीं लगी बोली, उसने विस्फोटक पारी खेल मचाया तूफान, 5 चौके और 3 छक्के ठोका जड़ी फिफ्टी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us