IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से क्यों मिली हार? इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई वजह

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ गई. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हार की वजह बताई है.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ गई. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हार की वजह बताई है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
team India

team India Photograph: (X/bcci)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों घर पर खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज गंवानी पड़ गई. इस सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली. इसके बाद से ही चारों ओर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर क्रिकेट फैंस जमकर बरस पड़े हैं. वो गंभीर के खिलाफ मैदान में ही नारे लगाते नजर आए. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है.  

Advertisment

रहाणे ने बताई भारत की हार की वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि, 'देखिए, भारतीय टीम के पास मुश्किल सवाल होंगे. इंडिया पिछले 9 में से 5 वनडे हार गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह बहुत ज्यादा बदलाव होना रहा है. आप वर्ल्ड कप देख रहे हैं, जहां प्लेयर्स को असल में उस सिक्योरिटी, मैनेजमेंट से क्लैरिटी की जरूरत होती है. अगर आप कुछ खास प्लेयर्स को उस फॉर्मेट में खिलाने जा रहे हैं, तो यह क्लैरिटी भी उन्हें देनी पड़ेगी.

रहाणे ने आगे कहा, 'आपसे हमेशा मुश्किल सवाल पूछे जाएंगे, जो मुझे लगता है कि बहुत नैचुरल है, क्योंकि खासकर फैंस, इंडियन क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. हर कोई चाहता है कि इंडिया अच्छा करे. इंडिया मैच जीते, इंडिया सीरीज जीते, खासकर इंडिया में. ऐसे में हार उनको काफी निराश करती है'. 

कैसा रहा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का हाल 

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच निर्णायक था, जिसमें विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को 41 रनों से हार का सामना कर पड़ गया.  

ये भी पढ़ें : IPL में जिस पर नहीं लगी बोली, उसने विस्फोटक पारी खेल मचाया तूफान, 5 चौके और 3 छक्के ठोका जड़ी फिफ्टी

ind-vs-nz gautam gambhir Ajinkya Rahane
Advertisment