/newsnation/media/media_files/2026/01/20/sa20-2026-01-20-11-26-32.jpg)
SA20 Photograph: (ANI)
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक माना जाता है. इस लीग में खेलने का सपना देश और दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स देखते हैं. आईपीएल की नीलामी में खरीदे जाने के बाद खिलाड़ी उस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं, जिसने उस पर सबसे बड़ी बोली लगाई है और उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे बड़ी रकम अदा की है.
IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने मचाया धमाल
इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिलता है. ऐसे में वो अनसोल्ड रह जाते हैं. इन खिलाड़ी में कोई भी फ्रेंचाइजी रुचि नहीं दिखाती है और इन पर बोली नहीं लगाता है. ऐसा ही एक खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय हैं, जिसको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था और वो अनसोल्ड रह गया था. अब इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा कर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
दरअसल, इन दिनों साउथ अफ्रीका में टी20 क्रिकेट लीग खेली जा रही है. ऐसे में SA20 में ल्यूस डु प्लॉय ने बल्ले के साथ धमाल मचाया है. उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पार्ल रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली और सभी को हैरान कर दिया.
ल्यूस डु प्लॉय ने ठोका तूफानी अर्धशतक
ल्यूस डु प्लॉय ने 24 बॉल में अर्धशतक ठोका. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. इस मैच में उन्होंने 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा है. उनकी पारी की बदौलत जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए. पार्ल रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई और 44 रनों से मैच हार गई.
Leus du Plooy delivers a high-quality innings#BetwaySA20#PRvJSK#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/x5p9nrmLqc
— Betway SA20 (@SA20_League) January 19, 2026
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 से पहले भारत समेत 5 बड़ी टीमों की बढ़ी चिंता, इन 2 खिलाड़ियों ने बल्ले से तूफान मचाकर दी वॉर्निंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us