T20 World Cup 2026 से पहले भारत समेत 5 बड़ी टीमों की बढ़ी चिंता, इन 2 खिलाड़ियों ने बल्ले से तूफान मचाकर दी वॉर्निंग

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले दो खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है.

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले दो खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (T20 World Cup 2026)


T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट 20 टीमों के बीच भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. इन टीमों से सभी को धमाकेदार प्रदर्शन करने और टॉप 4 में जगह बनाने की उम्मीद है. लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसी टीम में मौजूद हैं, जिन्हें लोग कमजोर मानते हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदार नहीं समझते हैं. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये बढ़ी टीमों की चिंता

इन टीमों में इटली, नीदरलैंड, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और अन्य टीमें शामिल हैं. क्रिकेट के जानकार अफगानिस्तान को भी सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदारों में नहीं गिनते हैं. लेकिन अब इस टीम के दो खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को भी सावधान रहने की जरूरत है. 

दरअसल, बीती रात यानी 19 जनवरी को दुबई में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को रौंद दिया. इस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना पाई और 38 रनों से मुकाबला हार गई. 

इस हार के साथ अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सभी टीमों के चेतावनी जारी कर दी है. अफगानिस्तान के दो ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने सभी टीमों को अफगानिस्तान को हल्के में न लेने की गलती करने की सलाह अपने शानदार प्रदर्शन से दे डाली है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इब्राहिम जदरान और दरवेश रसूली हैं.  

जदरान और रसूली ने मचाई तबाही 

इस मैच में इब्राहिम जदरान ने 56 बॉल में 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 87 रनों की नाबाद पारी खेली और दरवेश रसूली ने 59 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 84 रन ठोक डाले. अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने सभी टीमों के बल्ले के साथ चेतावनी दे डाली है कि, इनको हल्के में लेने की भूल न करें. 

2024 में सेमीफाइनल में बनाई थी जगह 

अफगानिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में उसे दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी. अब भारत और श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर अफगानिस्तान को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें : IND VS NZ: 21 जनवरी से भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगी T20 सीरीज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी

rashid khan Afganistan Cricket Team T20 world Cup 2026
Advertisment