IND VS NZ: 21 जनवरी से भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगी T20 सीरीज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी

IND VS NZ: 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है. आइए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के आंकड़े कैसे हैं?

IND VS NZ: 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है. आइए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के आंकड़े कैसे हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS NZ head to head record in t20i

IND VS NZ head to head record in t20i

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और अब 21 जनवरी से 3 मैचों की T20I सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के तुरंत बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन कर अपकमिंग मेगा इवेंट के लिए खुद को तैयार करना चाहेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कितनी टी-20 मैच खेले हैं और हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं.

Advertisment

कितनी तारीख से शुरू होगी T20I सीरीज?

IND vs NZ के बीच खेली जाने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी. ये सीरीज अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज के सभी 5 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 25 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 में भारत का पलड़ा भारी है.

यहां देखें पूरा शेड्यूल :-

21 जनवरी- पहला टी20, नागपुर 

23 जनवरी- दूसरा टी20, रायपुर 

25 जनवरी- तीसरा टी20, गुवाहाटी 

28 जनवरी- चौथा टी20, विशाखापत्तनम 

31 जनवरी- पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हैं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

न्यूजीलैंड की टीम: मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, डेवॉन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (शुरुआती तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें: अचानक लगने लगे 'हाय-हाय गंभीर' के नारे, हक्के-बक्के रह गए सारे खिलाड़ी, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल

ind-vs-nz
Advertisment