अचानक लगने लगे 'हाय-हाय गंभीर' के नारे, हक्के-बक्के रह गए सारे खिलाड़ी, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल

IND vs NZ: इंदौर में भारतीय टीम की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. वहां मौजूद कुछ फैंस ने जोर-जोर से हाय-हाय गंभीर के नारे लगाए.

IND vs NZ: इंदौर में भारतीय टीम की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. वहां मौजूद कुछ फैंस ने जोर-जोर से हाय-हाय गंभीर के नारे लगाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
After defeat in Indore loud chants of hay hay gambhir in stadium Virat Kohlis reaction viral

After defeat in Indore loud chants of hay hay gambhir in stadium Virat Kohlis reaction viral

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. ये पहली बार हुआ जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने घरेलू सरजमीं पर ODI सीरीज में मात दी. इस शर्मनाक हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस गौतम गंभीर के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

टीम इंडिया की शर्मनाक हार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. पहले मैच को भारत ने जीता था और दूसरे मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी, जिससे सीरीज 1-1 पर पहुंच गई थी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 41 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया.

गौतम गंभीर के खिलाफ लगने लगे नारे

इंदौर में टीम इंडिया के हारने के बाद ही स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक गौतम गंभीर के खिलाफ नारेबाजी होने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर जहां खड़े हैं, वहीं पीछे फैंस हाय-हाय गंभीर के नारे लगा रहे हैं.

इस दौरान गंभीर के पास विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी मौजूद थे. सभी खिलाड़ी फैंस की इस हरकत को देखकर हैरान दिखे. वहीं, विराट कोहली ने भी हैरानी जताई और रिएक्शन दिया. जबकि गंभीर ने इस नारेबाजी को सुना और फिर अनसुना करके वह आगे की ओर देखने लगे.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोचिंग में हो गया टीम इंडिया का बुरा हाल, एक के बाद मिल चुकी है इतनी शर्मनाक हार

Viral Video ind-vs-nz gautam gambhir
Advertisment