/newsnation/media/media_files/2026/01/20/after-defeat-in-indore-loud-chants-of-hay-hay-gambhir-in-stadium-virat-kohlis-reaction-viral-2026-01-20-06-03-36.jpg)
After defeat in Indore loud chants of hay hay gambhir in stadium Virat Kohlis reaction viral
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. ये पहली बार हुआ जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने घरेलू सरजमीं पर ODI सीरीज में मात दी. इस शर्मनाक हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस गौतम गंभीर के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. पहले मैच को भारत ने जीता था और दूसरे मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी, जिससे सीरीज 1-1 पर पहुंच गई थी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 41 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JuuARZ4y53
ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया.
गौतम गंभीर के खिलाफ लगने लगे नारे
इंदौर में टीम इंडिया के हारने के बाद ही स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक गौतम गंभीर के खिलाफ नारेबाजी होने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर जहां खड़े हैं, वहीं पीछे फैंस हाय-हाय गंभीर के नारे लगा रहे हैं.
Virat Kohli, Shubman Gill everyone was shocked when the crowd started chanting Gambhir hai hai. pic.twitter.com/0CdHUQrkvL
— MARCUS (@MARCUS907935) January 19, 2026
इस दौरान गंभीर के पास विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी मौजूद थे. सभी खिलाड़ी फैंस की इस हरकत को देखकर हैरान दिखे. वहीं, विराट कोहली ने भी हैरानी जताई और रिएक्शन दिया. जबकि गंभीर ने इस नारेबाजी को सुना और फिर अनसुना करके वह आगे की ओर देखने लगे.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोचिंग में हो गया टीम इंडिया का बुरा हाल, एक के बाद मिल चुकी है इतनी शर्मनाक हार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us