गौतम गंभीर की कोचिंग में हो गया टीम इंडिया का बुरा हाल, एक के बाद मिल चुकी है इतनी शर्मनाक हार

Gautam Gambhir Coching Track Record: न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज हारने के साथ ही गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया. तो आइए उनके ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं...

Gautam Gambhir Coching Track Record: न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज हारने के साथ ही गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया. तो आइए उनके ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Gautam Gambhir Coaching Track Record from starting to now

Gautam Gambhir Coaching Track Record from starting to now

Gautam Gambhir Coching Track Record: रविवार को तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत को कीवी टीम के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ये पहली बार हुआ, जब कीवी टीम ने भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में धूल चटाई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा न्यूजीलैंड के हाथों से मिली हार से गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया है.

Advertisment

Gautam Gambhir के कोचिंग करियर पर धब्बा

राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ने 9 जुलाई 2024 में टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली. पिछले 18 महीनों में गंभीर के अंडर टीम इंडिया को एक दो नहीं बल्कि कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में अब न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार भी शामिल हो गई है. जी हां, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया ने 1-2 से सीरीज गंवा दी. टीम इंडिया पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारी है.

गौतम गंभीर की कोचिंग में बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड

27 साल बाद, SL के खिलाफ द्विपक्षीय ODI सीरीज हारी

पहली बार, 3 मैचों की ODI सीरीज में 30 विकेट गंवाए

45 साल बाद, भारत एक कैलेंडर वर्ष में ODIs में बिना जीत के रहा

36 साल बाद, भारत ने घर पर NZ के खिलाफ टेस्ट हारा

19 साल बाद, भारत ने चिन्नास्वामी में टेस्ट हारा

पहली बार, घर पर 50 रन से कम पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

पहली बार, घर पर NZ के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी

12 साल बाद, घर पर टेस्ट सीरीज हारी

12 साल बाद, लगातार दो घर के टेस्ट हारे

12 साल बाद, वानखेड़े में टेस्ट मैच हारा

47 साल बाद, लगातार 3 घर के टेस्ट हारे

ये भी पढ़ें: ऐसा हुआ तो विराट कोहली तोड़ कर रख देंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़ों में समझिए पूरी बात

ind-vs-nz gautam gambhir
Advertisment