/newsnation/media/media_files/2026/01/19/virat-kohli-can-realy-break-sachin-tendulkar-100-centuries-world-record-here-are-scenario-2026-01-19-08-23-47.jpg)
Virat Kohli can realy break sachin tendulkar 100 centuries world record here are scenario Photograph: (X/BCCI)
Virat Kohli: न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज भले ही भारत हार गया हो. मगर, विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन में कोई नहीं कमी नहीं छोड़ी और शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद से एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर डिबेड शुरू हो गई है कि क्या विराट कोहली मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. तो आइए आंकड़ों के माध्यम से समझते हैं कि क्या ऐसा संभव है...
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने खेले गए 3 मैचों में 80 के औसत और 105.26 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और एक बार वह 93 के स्कोर पर आउट हुए, शतक लगाने से चूक गए. सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं, अगर विराट की पिछली 9 पारियों पर गौर करेंगे, तो इसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. महज एक बार वह 23 रन बनाकर आउट हुए, वरना 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जो ये दर्शाता है कि वह कितने शानदार फॉर्म में हैं.
BELIEVE! 🇮🇳#TeamIndia#INDvNZ#3rdODI@IDFCfirstbankpic.twitter.com/iDhHO2Bg7z
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितने दूर हैं विराट कोहली?
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया, जो उनके इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक रहा. नतीजन, विराट अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड से 15 शतक ही दूर हैं. अगर विराट को इस मामले में सचिन से आगे निकलना है, तो 16 शतक लगाने होंगे.
Take a bow @imVkohli!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
He departs after a fantastic knock of 124 runs.#TeamIndia#INDvNZpic.twitter.com/iade3iJmHJ
जून से दिसंबर तक भारत को खेलने हैं 15 ODI
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है और उनके करीब हैं विराट कोहली, जिन्होंने 85 सेंचुरी बना ली हैं. अब सवाल उठता है कि क्या वह सचिन को पीछे छोड़कर इस मामले में आगे निकल सकते हैं. गौर करने वाली बात है कि कुछ महीने तक वनडे क्रिकेट नहीं है, लेकिन जून से दिसंबर के बीच टीम इंडिया 15 ODI मैच खेलेगी. कहना गलत नहीं होगा कि विराट सभी मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं.
क्या विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना?
ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. ये टूर्नामेंट अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. ऐसे में इस साल के 15 वनडे और अगले साल भी उनके पास लगभग 15-20 वनडे मैच होंगे, जिनमें शतक लगाकर वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट जिस खतरनाक फॉर्म में हैं, यदि वह ऐसे ही हर सीरीज में शतक लगाते रहते हैं, तो उनके लिए सचिन का शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ना असंभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: IND VS NZ: न्यूजीलैंड से ODI सीरीज हारने पर ये क्या बोल गए शुभमन गिल, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us