/newsnation/media/media_files/2026/01/19/ind-vs-nz-3rd-odi-shubman-gill-statement-after-losing-odi-series-against-new-zealand-2026-01-19-07-07-46.jpg)
IND VS NZ 3rd odi shubman gill statement after losing odi series against new zealand
IND VS NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का निर्णायक मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेला गया, जिसमें भारत 41 रन से हार गया. इस मैच के साथ ही साथ भारत सीरीज भी गंवा बैठा. ये पहली बार हुआ, जब भारत को कीवी टीम ने घर पर वनडे सीरीज में हराया. तो आइए जानते हैं कि इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा?
शर्मनाक हार के बाद क्या बोले Shubman Gill?
इंदौर में रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय खेमे में निराशा दिखी और सोशल मीडिया पर फैंस नाराज नजर आए. टीम इंडिया को इंदौर में 338 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन विराट कोहली के शतक के बावजूद भारत इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया और हार गया. इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में स्वीकार किया कि टीम को कई एरिया में सुधार की जरूरत है.
कप्तान गिल ने कहा, 'पहला मैच जीतने के बाद और यहां 1-1 पर आने के बाद हम जिस तरह से खेले, उससे हम निराश हैं. कुछ एरिया हैं जिनके बारे में सोचना होगा और बेहतर करने पर ध्यान होगा. विराट भाई जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, वो यकीनन हमेशा एक प्लस पॉइंट होता है. हर्षित ने अच्छी बल्लेबाज की. 8वें नंबर पर बैटिंग आसान नहीं है. उन्होंने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई है. सीरीज में तेज गेंदबाज ने जिस तरह बॉलिंग की, वो काफी अच्छा रहा.'
नीतीश रेड्डी के बारे में क्या बोले?
कप्तान शुभमन गिल ने आगे नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में बात करते हुए कहा कि आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें मौका देना चाहते हैं. असल में, इंदौर वनडे में नीतीश को 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, जहां उन्होंने 43 गेंदों पर 52 रन बनाए. शुभमन ने नीतीश को लेकर कहा, 'वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम उसे मौके देना चाहते हैं. हम उसे पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि किस तरह के कॉम्बिनेशन में हमारे लिए काम करते हैं और किस तरह की गेंदबाजी उसके लिए काम करती है.'
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. पहले मैच को भारत ने जीता था और दूसरे मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी, जिससे सीरीज 1-1 पर पहुंच गई थी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली का विकेट नहीं बल्कि ये था इंदौर में टीम इंडिया की हार का कारण, वरना भारत जीत जाता मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us