/newsnation/media/media_files/2026/01/19/ind-vs-nz-what-is-the-turning-point-in-indore-odi-not-virat-kohli-wicket-2026-01-19-05-35-33.jpg)
IND vs NZ what is the turning point in indore odi not virat kohli wicket
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला गया, जिसमें मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. मगर, टीम इंडिया 296 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा बैठी. चेज के दौरान एक वक्त आया था, जब मैच का पाला भारत की ओर झुकने लगा था, लेकिन फिर कीवी टीम ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया. तो आइए जानते हैं कि मैच का असली टर्निंग प्वॉइंट क्या रहा.
टीम इंडिया की शुरुआत नहीं रही अच्छी
न्यूजीलैंड के दिए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. जहां, रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, शुभमन गिल भी 18 गेंद पर 23 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल 1 रन बना सके. इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 71-4 हो गया और न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी होती दिखी.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JuuARZ4y53
विराट कोहली ने संभाला एक छोर
टीम इंडिया का स्कोर 71-4 था, तभी विराट कोहली और नीतीश कुमार के बीच साझेदारी पनपी, जिसने भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगाई. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई. मगर, ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, उससे पहले रेड्डी 52(57) रन बनाकर चलते बने. रवींद्र जडेजा 12 रन पर आउट हो गए. एक बार फिर, भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगी, जब क्रीज पर मौजूद विराट कोहली और हर्षित राणा के बीच पार्टनरशिप हुई.
हर्षित के विकेट से पलटा मैच
यदि हर्षित राणा अंत तक विराट कोहली के साथ बने रहते, तो भारत इस मैच को जीत सकता था. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि हेनरी निकोल्स की गेंद पर हर्षित (52) अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन लौट गए. हर्षित के बाद सिराज गोल्डन डक पर आउट हो गए और फिर जिसका डर था वहीं हुआ, विराट कोहली 124 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. नतीजन, भारत 41 रन से मैच हार गया. इसलिए कहना गलत नहीं होगा हर्षित राणा का विकेट इंदौर वनडे का टर्निंग प्वॉइंट रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, पहली बार भारतीय सरजमीं पर जीता ODI सीरीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us