IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, पहली बार भारतीय सरजमीं पर जीता ODI सीरीज

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे वनडे मैच में 41 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे वनडे मैच में 41 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 3rd ODI

IND vs NZ 3rd ODI Photograph: (X/BCCI, BLACKCAPS)

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 41 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है. इसी के साथ माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में कोई वनडे सीरीज जीती है.

Advertisment

न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास 

न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. न्यूजीलैंड की टीम साल 1989 से द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय दौरा कर रही है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में कुल 7 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन कभी जीतमें में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन अब माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया है.

टीम इंडिया को 6 साल बाद मिली घर में हार

भारतीय टीम को 6 साल बाद घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार मिली है. इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को घर में 3-2 से हार मिली थी. उस सीरीज में भी भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दिया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में भी टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की और सीरीज अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह और अश्विन को छोड़ा पीछे, सिर्फ इतने मैचों में कर दिया ये कारनामा

Virat Kohli ind-vs-nz
Advertisment