WPL 2026: 6 अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस, नया समीकरण आया सामने

WPL 2026 में मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल जरूर हो गया है, लेकिन अभी भी फ्रेंचाइजी 6 अंकों के साथ दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

WPL 2026 में मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल जरूर हो गया है, लेकिन अभी भी फ्रेंचाइजी 6 अंकों के साथ दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 mumbai indians can still qualify for playoffs with just 6 points here is latest scenario

WPL 2026 mumbai indians can still qualify for playoffs with just 6 points here is latest scenario

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. शुक्रवार की रात मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात जायंट्स ने एक शानदार जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. लेकिन, इस हार के साथ ही मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. जी हां, MI के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल जरूर हुआ है, लेकिन नामुमकिन नहीं हुआ है. आइए आपको उस समीकरण के बारे में बताते हैं, जिससे अभी भी मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. 

Advertisment

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका

शुक्रवार की रात मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों पर 82 रनों की एक जुझारू पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाईं. इस हार ने मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को गहरा झटका दिया.

मुंबई इंडियंस के पास हैं 6 अंक

मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 में अपने सभी 8 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की और बाकी के 5 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में 6 अंकों और +0.059 नेट रन रेट के साथ मुंबई अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. 

इस समीकरण से प्लेऑफ में पहुंच सकती है MI

अंक तालिका पर गौर करें, तो मुंबई इंडियंस 6 अंक और +0.059 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. अब आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच शनिवार को खेला जाने वाला है. अब चूंकि मुंबई अपने सारे मैच खेल चुकी है, इसलिए उसका प्लेऑफ में पहुंचना दिल्ली और यूपी के मैच से ही डिसाइड होगा.

ऐसे में मुंबई उम्मीद करेगी कि यूपी की टीम छोटे मार्जिन से आखिरी लीग मैच जीते और दिल्ली को हार का सामना करना पड़े. ऐसा होता है, तो यूपी 6 अंकों तक तो पहुंचेगी, लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण वह पिछड़ जाएगी और मुंबई अपने आप ही दूसरे चरण में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: GG vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात जायंट्स ने एलिमिनेटर में बनाई जगह, हरमनप्रीत कौर की पारी गई बेकार

mumbai-indians WPL 2026
Advertisment